27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अप्रशिक्षित शिक्षकों व पारा शिक्षकों की सेवा के मामले में यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने सभी उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को भेजा पत्र रांची : राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के अप्रशिक्षित शिक्षकों व पारा शिक्षकों की सेवा के मामले में यथास्थिति बनाये रखने को कहा गया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान […]

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने सभी उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को भेजा पत्र
रांची : राज्य के प्राथमिक विद्यालयों के अप्रशिक्षित शिक्षकों व पारा शिक्षकों की सेवा के मामले में यथास्थिति बनाये रखने को कहा गया है. इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा है. विभाग द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि झारखंड हाइकोर्ट द्वारा पारित न्यायादेश का पालन सुनिश्चित किया जाये.
पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में 24 दिसंबर 2019 को निर्गत पत्र के पूर्व की स्थिति यथावत रहेगी. उल्लेखनीय है कि पूर्व में विभाग द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षक व पारा शिक्षकों को हटाने का पत्र जारी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें