17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 30 लाख बच्चों को मिलेगी किताब

स्कूली बच्चों को नि:शुल्क किताब देने के लिए आठ प्रकाशकों का चयन रांची : राज्य के स्कूली बच्चों को नि:शुल्क किताब देने के लिए आठ प्रकाशकों का चयन कर लिया गया है. वर्ष 2020-21 में लगभग 30 लाख बच्चों को किताब दी जायेगा. इसमें कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यार्थियों को व कक्षा […]

स्कूली बच्चों को नि:शुल्क किताब देने के लिए आठ प्रकाशकों का चयन
रांची : राज्य के स्कूली बच्चों को नि:शुल्क किताब देने के लिए आठ प्रकाशकों का चयन कर लिया गया है. वर्ष 2020-21 में लगभग 30 लाख बच्चों को किताब दी जायेगा. इसमें कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यार्थियों को व कक्षा नौ व 10 की छात्राओं को किताब दी जायेगी. किताब वितरण के लिए वर्क ऑर्डर 10 जनवरी तक जारी हो जाने की संभावना है.
श्री सोमनाथ आॅफसेट, सपना प्रिंटर कोलकाता, मुद्रण महल आगरा, न्यू रत्न प्रिया पटना, नेशनल प्रिंटर रांची, गला ग्लोबल अहमदाबाद, बॉक्स कोरिगेटर भोपाल व ओयेस्टर प्रिंटर मथुरा का चयन किया गया है. वर्क ऑर्डर जारी होने के 90 दिनों के अंदर चयनित प्रकाशकों को किताब की आपूर्ति करनी होगी.
मार्च में किताब आपूर्ति की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अगला शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व बच्चों को किताब मिल जाने की उम्मीद है. प्रकाशक प्रखंड कार्यालय तक किताब की आपूर्ति करेंगे. प्रखंड कार्यालय से विद्यालय अपने स्तर से किताब ले जायेंगे. टेंडर की शर्त के अनुरूप किताब की आपूर्ति नहीं करने वाले प्रकाशकों की राशि में तय प्रावधान के अनुरूप कटौती की जायेगी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019-20 में छापी गयी किताब में से लगभग तीन लाख सेट किताब बची हुई है. इन किताबों का भी वितरण इस वर्ष किया जायेगा. इस संबंध में भी जिलों को पूर्व में दिशा-निर्देश दिया गया है.
वर्क ऑर्डर जारी होने के 90 दिनाें के अंदर प्रकाशकों को करनी होगी किताब की आपूर्ति
इंटर की छात्राओं को दी जायेगी किताब की राशि
सरकारी विद्यालयों की कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राओं को वर्ष 2020-21 में किताब की राशि दी जायेगी. वर्ष 2019-20 में कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राओं को भी किताब दी गयी थी. किताब का टेंडर पहले होने व इंटर में नामांकन बाद में हाेने के कारण किताब वितरण में परेशानी होती है. इस कारण इस वर्ष से छात्राओं को किताब के लिए राशि देने निर्णय लिया गया है.
इस माह नि:शुल्क बैग का वितरण हो जायेगा शुरू
स्कूली बच्चों को नि:शुल्क बैग वितरण के लिए आपूर्ति इस माह में शुरू कर दी जायेगी. आपूर्तिकर्ताओं की ओर से प्रखंड कार्यालय तक बैग पहुंचाया जायेगा. फिर वहां से स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच किताब का वितरण होगा. कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नि:शुल्क बैग दिया जायेगा. बच्चों को दो साल में एक बार बैग दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें