Advertisement
लापुंग : जवान समेत दो की मौत
लापुंग : गोविंदपुर-लापुंग मुख्य मार्ग पर फतेहपुर के समीप टेंपो ने दो बाइक को टक्कर मार दी. घटना में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. मृतकों में सांगोर, कर्रा निवासी सुनील धान (पिता सिमोन धान) व डाड़ी पारलो टोली निवासी ग्लैडसन बरला (पिता जुनास बरला) शामिल हैं. ग्लैडसन सेना […]
लापुंग : गोविंदपुर-लापुंग मुख्य मार्ग पर फतेहपुर के समीप टेंपो ने दो बाइक को टक्कर मार दी. घटना में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. मृतकों में सांगोर, कर्रा निवासी सुनील धान (पिता सिमोन धान) व डाड़ी पारलो टोली निवासी ग्लैडसन बरला (पिता जुनास बरला) शामिल हैं. ग्लैडसन सेना का जवान था. वह छुट्टी में घर आया था.
उसकी शादी होनेवाली थी. हाल ही में लोटा-पानी की रस्म हुई थी. पुलिस ने सुनील धान का शव व दोनों क्षतिग्रस्त बाइक (जेएच01डीएच- 8020, जेएच23ए-7689) को कब्जे में ले लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टेंपो के अनियंत्रित होने से दुर्घटना घटी. घटना के बाद टेंपो भागने में सफल रहा. दुर्घटना में सुनील धान की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि घायल ग्लैडसन बरला को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्लैडसन के सिर में गंभीर चोट लगी थी. दाहिना घुटना भी टूट गया था. जानकारी के अनुसार सुनील धान शादी की पार्टी में लापुंग के सेमला आया था. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को रिम्स भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement