Advertisement
सीआरपीएफ : 48 आवासों का उद्घाटन
रांची : सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र सेंबो में नवनिर्मित टाइप थ्री के 48 आवासों का उद्घाटन मंगलवार को झारखंड चैप्टर के सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाटकर ने किया. उन्होंने कहा कि ग्रुप केंद्र के अधिकारियों व कर्मियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम किये जा रहे हैं. पहले प्रशासनिक भवन और अब […]
रांची : सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र सेंबो में नवनिर्मित टाइप थ्री के 48 आवासों का उद्घाटन मंगलवार को झारखंड चैप्टर के सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाटकर ने किया. उन्होंने कहा कि ग्रुप केंद्र के अधिकारियों व कर्मियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम किये जा रहे हैं.
पहले प्रशासनिक भवन और अब आवासों का निर्माण इसकी कड़ी है. अब नियम के तहत आवासों का आवंटन किया जायेगा. ग्रुप केंद्र परिसर में कैंटीन, को-ऑपरेटिव, सब्जी व फल की दुकान के अलावा एटीएम की सुविधा भी होगी. उद्घाटन समारोह में डीआइजी उषा किरण कंडुलना, अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा सेक्टर कार्यालय के डीएस राठौर, डीटी बनर्जी व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement