30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगमन का पुण्यकाल-23 : जागो, समय हाथ से निकला जा रहा है

एक बार एक महात्मा ने प्रवचन के आखिर में श्रोताओं से कहा- ‘जागो, समय हाथ से निकला जा रहा है.’ इसके साथ उस दिन की सभा समाप्त हुई. सभा के बाद एक स्त्री महात्मा के पास आयी और हाथ जोड़ कर बोली- महाराज, मैं एक नर्तकी हूं. नाच-गान कर अपना पेट पालती हूं. आज नगर […]

एक बार एक महात्मा ने प्रवचन के आखिर में श्रोताओं से कहा- ‘जागो, समय हाथ से निकला जा रहा है.’ इसके साथ उस दिन की सभा समाप्त हुई. सभा के बाद एक स्त्री महात्मा के पास आयी और हाथ जोड़ कर बोली- महाराज, मैं एक नर्तकी हूं.
नाच-गान कर अपना पेट पालती हूं. आज नगर के एक धनी व्यक्ति के घर मेरे नृत्य का कार्यक्रम तय था, उसके बारे में मैं भूल चुकी थी. यहां जैसे ही आपने कहा कि जागो, समय हाथ से निकला जा रहा है, मुझे इस बात की याद आ गयी. आपके वचन के लिए धन्यवाद़
कुछ देर बाद एक पुरुष महात्मा से मिलने आया और कहा- महाराज, मैं आपसे कुछ नहीं छिपाऊंगा. मैं एक चोर हूं. मैं भूल गया था कि आज मुझे एक जगह चोरी करने जाना है, पर आपका उपदेश सुनते ही मुझे वह योजना याद आ गयी.
इसके बाद एक बूढ़ा व्यक्ति महात्मा के पास आया. उसने भी हाथ जोड़कर कहा- महाराज, मैं जिंदगी भर दुनियावी चीजों के पीछे भागता रहा. अब मौत का सामना करने का दिन नजदीक आ रहा है. मुझे लग रहा है कि मैंने अपनी जिंदगी बेकार की चीजों में गंवा दी. आपकी बातों से मेरी आंखें खुल गयी हैं. अब मैं सारी माया-मोह छोड़ कर प्रभु-भजन में समय बिताऊंगा.महात्मा ने प्रवचन एक ही दिया, लेकिन उसका मतलब हर किसी ने अलग-अलग निकाला.
क्रिसमस का समय नजदीक आ रहा है और हर कोई क्रिसमस का अलग अर्थ निकाल रहा है. किसी के लिए यह मौज-मस्ती का समय है, तो किसी के लिए नये कपड़े, गैजेट्स खरीदने का. किसी के लिए गरीबों की मदद करने का मौका है, तो किसी के लिए गिले-शिकवे दूर करने का एक अवसर. क्रिसमस का संदेश एक ही है कि हमारे मुक्तिदाता आ रहे हैं, लेकिन हर व्यक्ति इसका मतलब अपने तरीके से निकाल रहा है. आप चिंतन कीजिए कि क्रिसमस का त्योहार का अर्थ आपके लिए क्या है?
-फादर अशोक कुजूर, डॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज बरियातू के निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें