रांची : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को पारिवारिक व्यवस्था और इसके मूल्यों को स्कूल के दिनों से ही मजबूत करने और बच्चों को बड़ों का आदर करना सिखाने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने पारिवारिक सदस्यों और समुदायों से आग्रह किया कि बुजुर्गों की देखभाल और सेहत को उच्च प्राथमिकता दें. हेल्थ एंड वेल बीइंग इन लेट लाइफ – पर्सपेक्टिव एंड नैरेटिव्स फ्रॉम इंडिया पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उपराष्ट्रपति ने भारतीय पारिवारिक व्यवस्था और पारिवारिक मूल्यों को भारतीय सभ्यता की खासियत बताया.
गौरतलब हो कि पुस्तक एम्स के जिरियाट्रिक मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ प्रसून चटर्जी ने लिखी है. इनकी संस्था हेल्दी एजिंग इंडिया (एचएआइ) झारखंड के रिटायर्ड लोगों को प्रशिक्षण देकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ही बुजुर्गों के स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति के ऊपर एक सकारात्मक प्रयोग कर रही है.