Advertisement
शीतलहर की चपेट में झारखंड :मैक्लुस्कीगंज का पारा पहुंचा शून्य पर
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा रांची : झारखंड का करीब-करीब पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने एक-दो दिनों तक स्थिति इसी तरह रहने का पूर्वानुमान किया है. विभाग ने इसको लेकर सतर्क रहने को कहा है. शुक्रवार को रांची से सटे मैक्लुस्कीगंज का पारा शून्य डिग्री पहुंच […]
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा
रांची : झारखंड का करीब-करीब पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने एक-दो दिनों तक स्थिति इसी तरह रहने का पूर्वानुमान किया है. विभाग ने इसको लेकर सतर्क रहने को कहा है. शुक्रवार को रांची से सटे मैक्लुस्कीगंज का पारा शून्य डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के उत्तरी और पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा) हिस्सों में शीतलहर और शीत दिवस की स्थिति बन सकती है. करीब-करीब पूरे राज्य में सुबह में कोहरा रहेगा. विभाग के अनुसार 23 दिसंबर को आंशिक बादल छाये रहेंगे.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजधानी के शहरी इलाकों का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. वहीं बीएयू स्थित कांके का मौसम केंद्र ने कांके का न्यूनतम तामपान 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. एक सप्ताह में राजधानी के न्यूनतम तापमान में करीब नौ डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है.
मैक्लुस्कीगंज में पुआल व घास पर ओस की बूंदें जमी : मैक्लुस्कीगंज में बीते दिनों हुई वर्षा के बाद ठंड का कहर जारी है. इन दिनों सर्द हवा चलने से कनकनी बढ़ गयी है. तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है.
मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो इंडियन बॉबी गॉर्डन के घर में रखे तापमान मापी यंत्र ने शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री रिकॉर्ड किया. खेत-खलिहानों में पड़े पुआल व घास पर ओस की जमी बूंदें सफेद चादर सी प्रतीत हो रही थी. प्रायः मैक्लुस्कीगंज में इस नजारा को देखने के लिए पर्यटकों का तांता जाड़े के दिनों में लगा रहता है. बढ़ती ठंड को देखते हुए क्षेत्र के डॉन बॉस्को एकेडमी सहित कई स्कूलों ने शनिवार से छुट्टी देने का निर्णय लिया है.
विमानों का परिचालन सामान्य रहा
रांची. राजधानी में शुक्रवार को मौसम का असर विमानों के परिचालन पर नहीं पड़ा. हालांकि, दिल्ली से आनेवाली कई फ्लाइट देर से रांची पहुंची. शुक्रवार को रांची से उड़नेवाला कोई विमान रद्द नहीं हुआ. एयरपोर्ट के अधिकारी ने कहा कि परिचालन सामान्य दिनों की तरह रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement