Advertisement
रांची :हाइकोर्ट के स्थायी जज बने राजेश कुमार, अनुभा रावत व केपी देव
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार, जस्टिस अनुभा रावत चाैधरी व जस्टिस कैलाश प्रसाद देव को स्थायी न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी गयी. गुरुवार को हाइकोर्ट परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने उक्त न्यायाधीशों को बारी-बारी से शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल अंबुज […]
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार, जस्टिस अनुभा रावत चाैधरी व जस्टिस कैलाश प्रसाद देव को स्थायी न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी गयी. गुरुवार को हाइकोर्ट परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने उक्त न्यायाधीशों को बारी-बारी से शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का हिंदी व अंग्रेजी में पाठ किया.
इस अवसर पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश, महाधिवक्ता अजीत कुमार, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, अपर महाधिवक्ता जय प्रकाश, मनोज टंडन, अनूप कुमार मेहता, हिमांशु कुमार मेहता, राज्य सरकार के वरीय प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी, एडवोकेट एसोसिएशन के धीरज कुमार, बार एसोसिएशन के महासचिव डॉ एसके वर्मा, शपथ लेनेवाले न्यायाधीशों के रिश्तेदार, अधिवक्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement