Advertisement
रांची : फुटपाथ पर ठंड से ठिठुर रहे 30 लोगों को दिलायी छत
रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की टीम मंगलवार की देर रात 10 बजे फुटपाथ पर अपनी जिंदगी बितानेवाले गरीबों की सुध लेने के लिए सड़कों पर निकली. टीम के सदस्य कचहरी, सुजाता चौक होते हुए बिग बाजार, ओवरब्रिज की ओर पहुंचे. इस दौरान टीम के सदस्यों ने देखा कि फुटपाथ पर सोने की […]
रांची : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की टीम मंगलवार की देर रात 10 बजे फुटपाथ पर अपनी जिंदगी बितानेवाले गरीबों की सुध लेने के लिए सड़कों पर निकली. टीम के सदस्य कचहरी, सुजाता चौक होते हुए बिग बाजार, ओवरब्रिज की ओर पहुंचे. इस दौरान टीम के सदस्यों ने देखा कि फुटपाथ पर सोने की कोशिश कर रहे बच्चे, महिला व बुुजुर्ग ठंड से ठिठुर रहे हैं. इस क्रम में सदस्यों ने 20-25 लोगों को बिग बाजार के पास से, कुछ लोगों को अलबर्ट एक्का चौक के समीप स्थित बैंक के पास से रेस्क्यू कर सेवा सदन स्थित रैन बसेरा में रखवाया़ इस तरह इस कड़ाके की ठंड में 30 लोगों को छत मिल गयी़ रैन बसेरा में ठिकाना पानेवालों में 15 बुजुर्ग, सात महिलाएं व आठ बच्चे हैं.
इस दौरान डालसा सचिव अभिषेक कुुमार व उनकी टीम ने रैन बसेरा व शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया़ इस दौरान देखा गया कि वहां कितने लोगों के रहने की व्यवस्था है और कितने लोग रहते है़ं रेस्क्यू व निरीक्षण टीम में डालसा सचिव अभिषेक कुमार, सिटी मैनेजर सोनू कुमार व श्याम सुंदर महतो, अधिवक्ता मनीष सिन्हा, सरोजीत राय, पीएलवी विक्की चौधरी, मुक्तेश्वर पाहन, राजेंद्र महतो अभिमन्यू सिंह सहित कई लोग शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement