Advertisement
रांची : भाजपा झारखंडी संस्कृति की संरक्षक : दिव्यज्ञान
रांची : झारखंडी संस्कृति का संरक्षण और विकास भाजपा सरकार ही कर सकती है. ये बातें साधु-संत समाज के संगठन मंत्री सह मोदी मिशन के संरक्षक स्वामी दिव्यज्ञान महाराज उर्फ सौम्य मिश्र ने कही. श्री मिश्र इन दिनों गोरक्षा व घर वापसी कार्यक्रम के तहत मांडू, हजारीबाग, बरही और बगोदर के गांव-गांव व टोलों में […]
रांची : झारखंडी संस्कृति का संरक्षण और विकास भाजपा सरकार ही कर सकती है. ये बातें साधु-संत समाज के संगठन मंत्री सह मोदी मिशन के संरक्षक स्वामी दिव्यज्ञान महाराज उर्फ सौम्य मिश्र ने कही.
श्री मिश्र इन दिनों गोरक्षा व घर वापसी कार्यक्रम के तहत मांडू, हजारीबाग, बरही और बगोदर के गांव-गांव व टोलों में अभियान चला रहे हैं. भाजपा के समर्थक सौम्य मिश्र विगत कुछ वर्षों से क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक कर गो-रक्षा व धर्मांतरण विरोधी कानून की प्रशंसा तथा समाज की सुरक्षा की वकालत करते रहे हैं.
उनके मुताबिक अमृत कृषि अर्थात गो आधारित कृषि, जिसमें गो मूत्र और गोबर को आधार मान कर खेती की जाती करने से ही असली गो रक्षा की जा सकती है. इससे वृद्ध और दूध देने से असमर्थ गायों को भी लोग पालने लगेंगे. अगर किसी व्यक्ति के पास एक देशी गाय हो, तो तीन एकड़ भूमि बिना कीटनाशक और रासायनिक उर्वर के खेती की जा सकती है. श्री मिश्र उत्तर छोटानागपुर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उनका कहना है कि आदिवासी महिलाओं के दूसरे धर्म के लोगों से विवाह करना सिर्फ आदिवासियों की जमीन हड़पने का षडयंत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement