22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नक्सलियों की गतिविधि को लेेकर अभियान शुरू

रांची : विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा और नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया गया है. खूंटी जिला के अड़की, तमाड़, आराहंजा, सरायकेला, कुचाई और चाईबासा के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस संयुक्त रूप से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस केंद्रीय अर्धसैनिक बल के सहयोग से […]

रांची : विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा और नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया गया है. खूंटी जिला के अड़की, तमाड़, आराहंजा, सरायकेला, कुचाई और चाईबासा के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस संयुक्त रूप से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ अभियान चला रही है.
इस दौरान पुलिस केंद्रीय अर्धसैनिक बल के सहयोग से नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित बूथ को सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील बनाने का प्रयास कर रही है.
इसके अलावा इलाके को अपने प्रभाव में लेने का प्रयास कर रही है, ताकि मतदान के दौरान या इससे पहले नक्सलियों के मंसूबे को विफल किया जा सके. पुलिस सूत्रों के अनुसार रांची जिला को चुनाव के लेकर 38 केंद्रीय अर्धसैनिक बल और चार इको कंपनी मिल चुके हैं. केंद्रीय अर्धसैनिक बल की कुछ कंपनियों को अभियान में सीमावर्ती इलाके में दूसरे जिले की पुलिस को सहयोग करने में लगाया गया है, क्योंकि तमाड़ और उसके आस-पास के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधि होने की बात सामने आयी है.
विशेष रूप से नक्सली महाराज प्रमाणिक अपने छोटे दस्ते और बोयदा पाहन भी अपने छोटे दस्ते के साथ सक्रिय है. इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ अन्य नक्सली भी सक्रिय हैं. नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. इस काम में एक स्पेशल टीम को लगाया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग खुद सीनियर अधिकारी कर रहे हैं. खुफिया विभाग के सहयोग से नक्सलियों के ठिकाने के बारे में भी पता किया जा रहा है. ताकि मतदान से पहले नक्सली किसी घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सकें या मतदान के दौरान कोई घटना न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें