Advertisement
रांची : आज से कूड़ा उठानेवाले वाहनों में बजेगा गाना
35 वाहनों में लगा बाजा 98 वाहनों में आज लगेगा रांची : कचरा वाहन अब गलियों में गाना बजाते हुए कूड़े का उठाव करेंगे. नगर आयुक्त के आदेश पर पेन ड्राइव खरीद कर कूड़ा वाहनों में इसे इंस्टॉल करने का काम मंगलवार से शुरू हो गया. मंगलवार को कुल 35 वाहनों में बाजा लगाया गया. […]
35 वाहनों में लगा बाजा 98 वाहनों में आज लगेगा
रांची : कचरा वाहन अब गलियों में गाना बजाते हुए कूड़े का उठाव करेंगे. नगर आयुक्त के आदेश पर पेन ड्राइव खरीद कर कूड़ा वाहनों में इसे इंस्टॉल करने का काम मंगलवार से शुरू हो गया. मंगलवार को कुल 35 वाहनों में बाजा लगाया गया. बुधवार को शेष वाहनों में बाजा लगाया जायेगा.
ज्ञात हो कि 133 वाहनों में बाजा लगाया जाना है. तीन दिन पहले नगर आयुक्त ने शहर के कई मोहल्लों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था. इस दौरान लोगों ने कहा था कि मोहल्ले में कूड़ा वाहन कब आता है इसका पता ही नहीं चल पाता है. बाजा नहीं बजने से मोहल्ले के लोगों को यह पता ही नहीं चलता है कि कूड़ा वाहन आया है. इस पर नगर आयुक्त ने सभी कूड़ा वाहनों में बाजा लगाने का आदेश दिया था.
उप नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
रांची. उप नगर आयुक्त शंकर यादव ने मंगलवार को डोरंडा मणिटोला स्थित वार्ड 49 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीट प्लान से हो रही सफाई का जायजा लिया. साथ हाजिरी के हिसाब से कितने सफाईकर्मी काम पर आये, उसकी जांच की.
हालांकि जांच के दौरान सबकुछ ठीक पाया गया. निरीक्षण के दौरान कहीं-कहीं सड़क किनारे गंदगी दिखी, जिसे साफ कराया गया. उप नगर आयुक्त ने सुपरवाइजर से कहा कि डोर-टू-डोर कचरा का उठाव हर हाल में शत प्रतिशत घरों से करें. वार्ड के बाद उप नगर आयुक्त निवारण पुर पहुंचे. यहां लोगों ने गड्ढा खोद कर सड़क पर मिट्टी छोड़ देने की शिकायत की थी, जिसे हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement