रांची : भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस नेता ने बंदूक लहराकर जनता के बीच पार्टी का असली चरित्र उजागर किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाले अब खुलेआम बंदूक लहराकर वोट डालने वालों को धमका रहे हैं. लेखी शनिवार को अरगोड़ा चौक स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रही थी.
उन्होंने कहा कि बंदूक, गोली, धमकियां नक्सलवाद जैसी चीजें इन लोगों ने पैदा की है. पहले के जमाने में बूथ लूटे जाते थे. ये वही लोग हैं, ऐसा करने के बाद इवीएम पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वह इन लोगों की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसे कांग्रेस वर्षों से करती रही है.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जम कर निशाना साधा. लेखी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर नहीं रह सकती. इसलिए कांग्रेस ने झामुमो के साथ गठबंधन किया है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के आदिवासी समाज को लूटा गया, उनकी विरासत को छीनी गयी है. सच्चाई यही है कि आदिवासियों का नाम इस्तेमाल करके अपनी तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं और झारखंड के प्रगति के लिए कोई काम नहीं किया. इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ की गयी कार्रवाई के साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनायीं.
लेखी से यह पूछे जाने पर कि पिछले पांच वर्ष में रघुवर सरकार एक भी झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा नहीं करा पायी. इस पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है, लिहाजा इस पर ज्यादा चर्चा नहीं की जा सकती. प्रेसवार्ता में शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, राजश्री जयंती मौजूद थे.
