Advertisement
रांची : सीआरपीएफ के लिए पानी शौचालय की व्यवस्था नहीं
केंद्रीय बल के जवानों ने चुनाव आयोग से की शिकायत रांची : विधानसभा चुनाव में ड्यूटी में लगाये सीआरपीएफ के जवानों के पास पीने के लिए पानी और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. इस बात की शिकायत सीआरपीएफ कर्मियों ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग से की है. इसके बाद चुनाव आयोग की ओर […]
केंद्रीय बल के जवानों ने चुनाव आयोग से की शिकायत
रांची : विधानसभा चुनाव में ड्यूटी में लगाये सीआरपीएफ के जवानों के पास पीने के लिए पानी और शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. इस बात की शिकायत सीआरपीएफ कर्मियों ने सीधे तौर पर चुनाव आयोग से की है.
इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से राज्य पुलिस को व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है. इस बात की पुष्टि एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने की है. राज्य पुलिस के स्तर से सीआरपीएफ जवानों के लिए व्यवस्था भी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सबसे ज्यादा शिकायत पलामू जिला में आयी थी. वह चुनाव ड्यूटी में लगाये गये सीआरपीएफ कर्मियों का यह आरोप था उनके पीने तक के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं की जा रही है.
इसके साथ शौचालय तक की कोई व्यवस्था नहीं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस बार चुनाव केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती बड़ी पैमाने पर की गयी है. उनकी बड़ी संख्या के कारण उनके लिए इंतेजाम करने में राज्य पुलिस को परेशानी हो रही है. परेशानी को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. छोटी-मोटी परेशानियों को नजरअंदाज कर भी सीआरपीएफ के जवान ड्यूटी में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement