24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : चुनाव आयोग ने केके नाग से वाहन वापस लेने को कहा

नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति हैं डॉ केके नाग रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय समिति के सभापति डॉ केके नाग को विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराया गया वाहन तत्काल वापस लेने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भीष्म कुमार ने इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य को पत्र लिखा है. […]

नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति हैं डॉ केके नाग
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय समिति के सभापति डॉ केके नाग को विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराया गया वाहन तत्काल वापस लेने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भीष्म कुमार ने इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य को पत्र लिखा है. विभाग की ओर से विद्यालय के प्राचार्य को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र विवेक कुमार ने इस संबंध में आवेदन दिया है.
आवेदन का उल्लेख करते हुए जारी पत्र में कहा गया है कि नेतरहाट विद्यालय समिति के सभापति डाॅ केके नाग को विद्यालय की ओर से जो वाहन (स्कॉर्पियो) मिला है, उसका इ्तेमाल उनके पुत्र अशोक नाग द्वारा चुनाव प्रचार में किया जा रहा है. अशोक नाग कांके सीट से प्रत्याशी हैं. आवेदनकर्ता द्वारा इसकी शिकायत की गयी है. यह एक गंभीर मामला है. विद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि श्री नाग से वाहन तत्काल वापस ले लिया जाये. वाहन को नेतरहाट विद्यालय में रखा जाये. वाहन के परिचालन के बारे में प्राचार्य से विस्तृत रिपोर्ट भी देने को कहा गया है.
लिपिक पर दल विशेष के लिए काम करने का आरोप
रांची. डीएसइ कार्यालय, कोडरमा में कार्यरत लिपिक धर्मेंद्र कुमार व उनकी सरकारी शिक्षिका पत्नी मधु सिंह पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. इन पर दल विशेष के लिए काम करने का अारोप है. इस संबंध में शिकायत के बाद शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने कोडरमा डीसी को जांच का आदेश दिया है. मामला सत्य पाए जाने पर दोनों को निलंबित करते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई है. साथ ही इस संबंध में विभाग को भी जानकारी देने को कहा गया है. लोकाई (कोडरमा) निवासी राहुल कुमार ने दोनों के विरुद्व शिकायत की है.
पलामू के पारा शिक्षक को कार्यमुक्त करने का आदेश
रांची : उत्क्रमित मध्य विद्यालय मल्लाहटोली नवाबाजार पलामू के पारा शिक्षक दामोदर चौधरी के खिलाफ झारखंड सरकारी सेवक आचार नियमावली के तहत कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है. श्री चौधरी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज है.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा पलामू उपायुक्त को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि इस मामले में संबंधित पारा शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जाये अगर वे पूर्व से अवैध नियुक्ति के मामले में कार्यमुक्त नहीं हो तो संविदा के अनुरूप कार्यमुक्त करने की कार्रवाई की जाये. इसकी जानकारी राज्य शिक्षा परियोजना को भी देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें