Advertisement
रांची : जैविक उद्यान का सांप घर बंद, 15 फरवरी के बाद खुलेगा
ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान के सांप घर को प्रबंधन ने 27 नवंबर से बंद कर दिया है. अब 15 फरवरी के बाद दर्शकों के लिए इसे खोला जायेगा. उद्यान प्रबंधन के अनुसार, सांप कोल्ड ब्लडेड एनिमल होता है. बाहरी तापमान के अनुसार ही सभी सरीसृप प्रजाति के शरीर का तापमान घटता-बढ़ता है. इसी […]
ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान के सांप घर को प्रबंधन ने 27 नवंबर से बंद कर दिया है. अब 15 फरवरी के बाद दर्शकों के लिए इसे खोला जायेगा. उद्यान प्रबंधन के अनुसार, सांप कोल्ड ब्लडेड एनिमल होता है.
बाहरी तापमान के अनुसार ही सभी सरीसृप प्रजाति के शरीर का तापमान घटता-बढ़ता है. इसी को देखते हुए उद्यान प्रबंधन ने सांप घर को 27 नवंबर से बंद करने का निर्णय लिया. ठंड से बचने के लिए सांपों के केबिन में कंबल, गद्दा, रूम हीटर आदि की व्यवस्था की गयी है.
उद्यान में सरीसृप प्रजाति के सांप, घड़ियाल, मगरमच्छ व वाटर मॉनिटर लिजार्ड सभी कोल्ड ब्लडेड एनिमल हैं. ठंड पड़ते ही इन सभी का बेसल मेटाबोलिक रेट (बीएमआर) घट जाता है. इस कारण जाड़े के मौसम में भोजन की कम आवश्यकता पड़ती है. साथ ही इन प्रजातियों का मूवमेंट भी धीमा होते चला जाता है. सांप जब पूरी तरह हर्बिनेशन पीरियड में चले जायेंगे, तो भोजन भी छोड़ देंगे. उद्यान का सांप घर बंद होने से पर्यटकों में मायूसी देखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement