रांची : भाजपा ने झामुमो के निश्चय पत्र को अनिश्चितता से भरा हुआ बताया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने घोषणा पत्र में दो वर्षों में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है. प्रतुल ने कहा की पहले हेमंत सोरेन जी को जनता को यह भी बताना चाहिए कि जिस समय वह 14 महीने सरकार में थे तो उन्होंने कितने लोगों को रोजगार दिया.
प्रतुल ने कहा कि झामुमो स्थानीय नीति में बदलाव चाहती है, जबकि 14 महीने की सरकार में स्थानीय नीति 14 कदम भी नहीं बढ़ सकी थी, उसे यह बात स्पष्ट करना चाहिए. प्रतुल ने झामुमो पर निशाना साधते हुए बालू घाटों के टेंडर, बेरोजगारी भत्ता देने, किसानों के लिए ऋण माफी के वादे, शहीदों के परिजनों को नौकरियां देने की बात, आदर्श ग्राम, आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिका को नियमितिकरण जैसे मुद्दे पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को वह चुनावी घोषणा पत्र में जगह दी है, उनपर भाजपा काफी पहले ही पूरा कर चुकी है.
