कांके : थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू मीनारे मस्जिद के समीप रहनेवाली रिजवाना परवीन (पति स्व इम्तियाज मंसूरी) के घर में चोरी हो गयी. चोरों ने छप्पर तोड़कर घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि वह 12 नवंबर को घर बंद कर मायके खिजूरटोला (रांची) गयी थी.
23 नवंबर को लौटी, तो ताला टूटा हुआ था. वहीं कमरे में रखा अलमीरा का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर से करीब 12 हजार नकद तथा कांसा व पीतल का बर्तन गायब था. सूचना पर कांके थाना के अधिकारी ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. इधर, कांके स्थित उत्क्रमित मवि सुकुरहुट्टू में शनिवार की रात चोरी हो गयी.
इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने कमरे में लगा ताला तोड़कर गैस सिलिंडर, डेकची, खाना बनाने का बर्तन व चावल चोरी कर ली. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.