24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अंसारी की पत्नी ने कहा मामला चोरी का नहीं था बल्कि पुरानी झड़प का है

मॉब लिंचिंग मामले में की फैक्ट फाइंडिंग रांची : एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (एपीसीआर) और यूनाइटेड मिल्ली फोरम, झारखंड की टीम ने बोकारो थर्मल सिटी में हुई मॉब लिंचिंग की फैक्ट फाइंडिंग की़ टीम ने लिंचिंग के शिकार मृतक मुबारक अंसारी व घायल अख्तर अंसारी के परिजनों से मुलाकात की व तथ्यों को […]

मॉब लिंचिंग मामले में की फैक्ट फाइंडिंग
रांची : एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (एपीसीआर) और यूनाइटेड मिल्ली फोरम, झारखंड की टीम ने बोकारो थर्मल सिटी में हुई मॉब लिंचिंग की फैक्ट फाइंडिंग की़ टीम ने लिंचिंग के शिकार मृतक मुबारक अंसारी व घायल अख्तर अंसारी के परिजनों से मुलाकात की व तथ्यों को जानने का प्रयास किया़
एपीसीआर झारखंड के अध्यक्ष एडवोकेट रजाउल्लाह अंसारी ने बताया कि मृतक की पत्नी फरिजन खातून के अनुसार यह मामला चोरी का नहीं था, बल्कि चार-पांच महीने पहले हमारे खेत में शराब की बोतल फेंकने को लेकर हुई झड़प से जुड़ा है़ झड़प उन्हीं लोगों के साथ हुई थी, जिन्होंने उसके पति की पिटाई की थी़ परिवार और गांववालों के अनुसार भी यह चोरी नहीं बल्कि पुरानी लड़ाई से जुड़ा मामला है़
मुबारक व अख्तर को पुलिस ने पहंुचाया था अस्पताल : वहीं, तंजीम अहले सुन्नत नई बस्ती के अध्यक्ष करीम अंसारी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी सुबह साढ़े चार-पांच बजे के करीब मिली़ उन्होंने मुबारक अंसारी को अपने स्तर से छुड़ाने का प्रयास किया था, पर उन लोगों ने ऐसा करने नहीं दिया़ तब उन्होंने थाना से संपर्क किया, जिसके बाद थाना की टीम पहुंची और मुबारक अंसारी व अख्तर अंसारी को छुड़ा कर अस्पताल ले गयी, जहां मुबारक अंसारी की मौत हो गयी़
टीम ने बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी उमेश कुमार से भी मुलाकात की और मामले की जानकारियां ली़ टीम में एपीसीआर के नेशनल असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर एडवोकेट शोएब के इनामदार, एपीसीआर झारखंड के सचिव जियाउल्लाह, रांची जिला सचिव मिन्हाज अख्तर, यूनाइटेड मिल्ली फोरम के महासचिव अफजल अनीस, व पूर्व पंचायत समिति सदस्य मो मनीरउद्दीन भी शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें