रांची : जस्टिस रवि रंजन ने कल यानी रविवार को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. जस्टिस रवि रंजन ने हिंदी में शपथ ली है. उन्हें प्रदेश की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलायी. मूलत बिहार के रहने वाले जस्टिस रवि रंजन ने झारखंड के 13वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली.
पटना में हुआ है जस्टिस रवि रंजन का जन्म
जस्टिस रवि रंजन का जन्म पटना में 20 दिसंबर 1960 को हुआ. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से भूगर्भशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री ली है और पीएचडी भी किया है. कानून की डिग्री हासिल करने के बाद चार दिसंबर 1990 को पटना हाइकोर्ट बार में योगदान दिया था. वे 14 जुलाई 2008 को पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किये गये. 16 जनवरी 2010 को स्थायी न्यायाधीश बने. 9 अगस्त से 11 अगस्त 2018 तथा दो नवंबर से 16 नवंबर 2018 तक जस्टिस डॉ रंजन पटना हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे थे. झारखंड के चीफ जस्टिस बनने से पहले जस्टिस रवि रंजन पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस भी रहे हैं.