13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : सीएम के ट्विटर हैंडल से 40 मिनट में 24 ट्विट, विपक्ष की बखिया उधेड़ी

अभिषेक रॉय रघुवर दास ने जेएमएम और कांग्रेस पर साधा निशाना रांची : सोशल मीडिया पर भी चुनावी रंजिश के रंग दिखने लगे हैं. झारखंड में चुनाव लड़ रहे प्रमुख दल भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, आजसू, जेवीएम, आप समेत अन्य पार्टियों के बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल पिछले एक महीना से खासा एक्टिव नजर आ रहे […]

अभिषेक रॉय

रघुवर दास ने जेएमएम और कांग्रेस पर साधा निशाना

रांची : सोशल मीडिया पर भी चुनावी रंजिश के रंग दिखने लगे हैं. झारखंड में चुनाव लड़ रहे प्रमुख दल भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, आजसू, जेवीएम, आप समेत अन्य पार्टियों के बड़े नेताओं के ट्विटर हैंडल पिछले एक महीना से खासा एक्टिव नजर आ रहे हैं. नेता अपनी पार्टी के पक्ष में तो बात कह ही रहे हैं, साथ ही विपक्षी दलों आैर उनके नेताओं के खिलाफ भी जम कर आरोप लगाये जा रहे है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को चुनाव प्रचार के क्रम में बहरागोड़ा और घाटशिला में थे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के चुनाव के दौरान गठबंधन कर चुकी पार्टियों के नेताओं पर खुल कर आरोप लगाये. इसके अलावा 42 मिनट (शाम 4.32 बजे से 5.12 बजे तक) में कुल 24 ट्विट किये. जिसमें कांग्रेस और जेएमएम के नेताओं को खास कर निशाना बनाया गया.

1. शाम 4.32 बजे : सीएम ने अपने ट्वीट के जरिये भाजपा प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी और लखन मार्डी को शुभकामनाएं दी

2. शाम 4.33 बजे : झारखंड की जनता ने पिछले चुनावों में वंशवाद और जातिवाद की राजनीति को नकार दिया. झारखंड अब सिर्फ विकास की राजनीति चाहता है और पिछले पांच साल में भाजपा सरकार ने झारखंड के विकास के लिए दिन-रात काम किया है. राज्य में फिर एक बार भाजपा सरकार बनने जा रही है.

3. शाम 4.37 बजे : 14 साल तक जेएमएम और कांग्रेस के महामिलावटी गठबंधन ने झारखंड के विकास को राेके रखा. जेएमएम और कांग्रेस घोटाले पर घोटाले करते गये, राज्य की छवि खराब की, झारखंड के माथे पर भ्रष्टाचार का कलंक लगा दिया था. लेकिन पिछले पांच साल में भाजपा ने राज्य में बेदाग सरकार दी.

4. शाम 4.39 बजे : संथाल के विकास का झुठा दावा करने वाले जेएमएम और सोरेन परिवार को मैं चुनौती देता हूं, सामने आइए और बताइए कि संथाल और आदिवासियों के विकास के लिए आपने क्या किया.

5. शाम 4.40 बजे : सोरेन परिवार ने पूरे राज्य में आदिवासियों की जमीन लूटी है. जिन आदिवासियों की जमीन आपने लूटी है, वो आपको वापस करनी होगी. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या सोरेन परिवार सोहराय भवन की जमीन वापस करेगा… क्या सोरेन परिवार पाकुड़ में 50 एकड़ जमीन वापस करेगा?

6. शाम 4.42 बजे : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आदिवासियों को और कांग्रेस ने मुसलमानों को कभी इस देश का नागरिक नहीं समझा. इन दोनों पार्टियों ने इन्हें वोट बैंक समझा. इनसे बच कर रहिए, ये एक परिवार की भक्ति में लीन है, इनके लिए आप सिर्फ वोट बैंक है.

7. शाम 4.44 बजे : झारखंड की जनता जेएमएम और कांग्रेस का 1993 वाला कांड भूली नहीं है. कैसे जेएमएम ने झारखंड की अस्मिता को दो-दो करोड़ रुपये में बेचने का काम किया था, ये हर झारखंडवासी जानता है.

8. शाम 4.46 बजे : एक बार फिर ये महामिलावटी लोग मिलकर झारखंड को लूटने का प्लान बना रहे है. हमने 14 साल तक राजनीतिक अस्थिरता का दंश झेला है. झारखंड ने 2014 में ही तय कर दिया था कि अब राज्य में मजबूत सरकार ही चलेगी.

9. शाम 4.51 बजे कांग्रेस-जेएमएम ने गांव का विकास नहीं किया, क्योंकि उन्हें डर है कि गांव-गरीब के घर समृद्धि आ जायेगी, तो वो जागरूक हो जायेंगे, फिर इनके झूठ का खेल खत्म हो जायेगा.

10. शाम 5.03 बजे : झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता अब वंशवादी पार्टियों का खेल समझ चुकी है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जेएमएम को जनता ने नकार दिया.

इधर , शाम 5:53 हेमंत का ट्वीट

हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर के ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता के घर से 2.45 करोड़ कैश मिलने की बात को ट्वीट करते हुए इसे ‘भाजपा की डबल इंजन का विकास है यह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें