Advertisement
ओरमांझी : रास मेला में उमड़े ग्रामीण
ओरमांझी : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रास मेला पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को शंकर चौक ओरमांझी में भगवान कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर रास मेला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी ने की. मेला का उद्घाटन पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने किया. […]
ओरमांझी : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रास मेला पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को शंकर चौक ओरमांझी में भगवान कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर रास मेला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी ने की. मेला का उद्घाटन पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने किया.
उन्होंने कहा कि संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है. वहीं खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि रास मेला पुरानी संस्कृति को ताजा करता है. लोगों को आपसी प्रेम का संदेश देता है. मेला के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आॅर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य कर समां बांधा.
मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू, उप प्रमुख जयगोबिंद साहू, जिप सदस्य सरिता देवी, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, मुखिया मीना देवी, वीणा देवी, दिलीप मेहता, उमाशंकर साहू, संतोष कुशवाहा, अमर नाथ चौधरी, दुर्गाशंकर साहू, मानकी राजेंद्र शाही, दीपक बड़ाइक, सतीश बड़ाइक, त्रिलोक तिवारी, दीपक बड़ाइक, राजेश गुप्ता, सुरेश मेहता, प्रयाग महतो, रवि वर्मा, विक्रांत तिवारी, देवचारण मेहता, अंजीत मेहता, इंदर महतो, महेश महतो व ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement