20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट बंटवारे का काम पूरा,JMM 44, कांग्रेस 30 व RJD को मिल सकती हैं 07 सीटें, JVM बाहर

रांची : विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने सीटें बांट ली हैं. शुक्रवार को महागठबंधन के दल सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन िसंह और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. यूपीए में सीटिंग और दूसरे स्थान पर रहे दलों को सीटें देने पर सहमति बनी है. इस […]

रांची : विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने सीटें बांट ली हैं. शुक्रवार को महागठबंधन के दल सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन िसंह और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. यूपीए में सीटिंग और दूसरे स्थान पर रहे दलों को सीटें देने पर सहमति बनी है. इस फॉर्मूले के तहत झामुमो के खाते मेें 44, कांग्रेस को 30 और राजद के हिस्से में सात सीटें जा सकती हैं.
झाविमो गठबंधन से बाहर है. झाविमो की आठ सीटें झामुमो, कांग्रेस और राजद के बीच बंटी हैं. गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम व सह-प्रभारी मैनुल हक दिल्ली से लौटते ही झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे और गठबंधन के पेच सुलझाये. झामुमो और कांग्रेस के बीच कुछ सीटें फंस रही हैं.
देर शाम तक नेताओं ने इन सीटों पर सहमति बनाने की कोशिश की है. कांग्रेस के बड़े नेताओं की सीट झामुमो के साथ फंस रही है. कांग्रेस घाटशिला, सिसई, गुमला और गांडेय सीट पर दावा कर रही है. इन सीटों पर झामुमो दूसरे स्थान पर रही थी, ऐसे में ये सीटें उसके खाते में जा रही हैं. झामुमो की दलील थी कि कांग्रेस अपने नेताओं को गठबंधन में मिलनेवाली सीटों में एडजस्ट करे. सूचना के मुताबिक घाटशिला और गुमला सीट झामुमो छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.
झामुमो प्रत्याशियों की सूची आज करेगा जारी
झामुमो आठ नवंबर को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगा. इसकी घोषणा पार्टी की ओर से पहले ही की गयी थी. केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसकी पुष्टि की है.
तेजस्वी भी मिले, कहा -हेमंत के नेतृत्व में लड़ेंगे
गुरुवार को रात साढ़े आठ बजे राजद नेता तेजस्वी यादव रांची पहुंचे और हेमंत सोरेन से मिले. देर रात हुई इस बैठक के बाद तेजस्वी ने पत्रकारों से कहा कि महागठबंधन झारखंड की आम जनता को विकल्प देगा. हेमंत के नेतृत्व में महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा.
महागठबंधन में सीटें तय हो गयी हैं. झामुमो के साथ हमारी बातचीत चल ही रही है. हम एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे. आठ नवंबर को सीट बंटवारे की घोषणा हो जायेगी.
– रामेश्वर उरांव, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है. सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गयी है. इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को की जायेगी़
– आलमगीर आलम ,
विधायक दल के नेता
सभी दलों में सहमति बन गयी है. शुक्रवार को घोषणा कर दी जायेगी. झामुमो अपनी पहली सूची भी जारी करेगा.
– सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें