Advertisement
रांची : जिले में चार साल से कार्यरत अफसरों की सूची मांगी
रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक ही जिले में चार साल से कार्यरत अफसरों की सूची मांगी है. निर्वाचन कार्य से सीधे तौर पर जुड़े पदाधिकारियों के नाम मांगे गये हैं, ताकि चुनाव आयोग को भेजी जा सके. पत्र के माध्यम […]
रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक ही जिले में चार साल से कार्यरत अफसरों की सूची मांगी है. निर्वाचन कार्य से सीधे तौर पर जुड़े पदाधिकारियों के नाम मांगे गये हैं, ताकि चुनाव आयोग को भेजी जा सके. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि आयोग ने एक जिले में चार से कार्यरत या 31 दिसंबर 2019 को तीन वर्ष पूरा करने वाले अफसरों व कर्मचारियों के स्थानांतरण का निर्देश दिया है.
मुख्य सचिव को लिखा है कि चुनाव आयोग के स्थानांतरण संबंधी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये, ताकि इससे आयोग को अवगत कराया जा सके. इसके आलोक में ग्रामीण विकास विभाग ने सभी उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से इसकी रिपोर्ट मांगी है. यह जानना चाहा है कि एक ही जिले में गत चार साल या 31 दिसंबर 2019 को तीन वर्ष पूरा करनेवाले अफसर हैं, तो उनकी सूची भेजें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement