Advertisement
रांची : अल्पसंख्यक कॉलेजों के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार
रांची : रांची विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ आरपी गोप ने रांची विवि पर अल्पसंख्यक कॉलेजों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाने की शिकायत की है. डॉ गोप ने सोमवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिल कर अपनी आपत्ति दर्ज करायी है. डॉ गोप का कहना है कि शिक्षकों को सातवां […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ आरपी गोप ने रांची विवि पर अल्पसंख्यक कॉलेजों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाने की शिकायत की है.
डॉ गोप ने सोमवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिल कर अपनी आपत्ति दर्ज करायी है. डॉ गोप का कहना है कि शिक्षकों को सातवां वेतनमान से सरकार को भेजी गयी सूची में अल्पसंख्यक कॉलेज मसलन संत जेवियर्स कॉलेज, मौलाना आजाद कॉलेज, निर्मला कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज का नाम नहीं जोड़ा गया. विवि ने सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएट व अंगीभूत कॉलेज का नाम जोड़ा, जिनके शिक्षकों को एक-दो दिनों में सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. इस पर कुलपति ने डॉ गोप का बताया कि सरकार की अोर से ही अल्पसंख्यक कॉलेजों का नाम छूट गया है.
विवि की तरफ से कोई गलती नहीं हुई है. सीनेट सदस्य ने विवि पर आरोप लगाया कि हर बार विवि द्वारा अल्पसंख्यक कॉलेजों के साथ दोहरी नीति अपनायी जाती है, जो गलत है. वे इस बाबत उच्च शिक्षा निदेशक से भी मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement