Advertisement
रांची : 11 चौराहों पर पार्किंग हुई, तो डीएसपी जिम्मेवार
रांची : राजधानी में 11 चौक-चौराहों (कांटाटोली, लालपुर, कोकर, पुराना जेल, सर्जना, एकरा मसजिद के समीप रतन पुलिस पोस्ट, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक व रणधीर वर्मा चौके) पर डीजल ऑटो, इ- रिक्शा व अन्य वाहनों की अवैध तरीके से पार्किंग करने की शिकायत को ट्रैफिक एसपी ने गंभीरता से लिया है़ उन्होंने […]
रांची : राजधानी में 11 चौक-चौराहों (कांटाटोली, लालपुर, कोकर, पुराना जेल, सर्जना, एकरा मसजिद के समीप रतन पुलिस पोस्ट, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक व रणधीर वर्मा चौके) पर डीजल ऑटो, इ- रिक्शा व अन्य वाहनों की अवैध तरीके से पार्किंग करने की शिकायत को ट्रैफिक एसपी ने गंभीरता से लिया है़
उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी (वन व टू) को ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी. लिहाजा उन्होंने दोनों डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है़ ट्रैफिक एसपी का कहना है कि उक्त 11 चौक-चौराहों पर 50 मीटर के अंदर कोई भी व्यक्ति वाहन की पार्किंग करता है उस पर जुर्माना करें.
खासकर डीजल ऑटो व ई-रिक्शा काे जब्त कर उसे अभियोजन के लिए भेज दें. एसपी ने हिदायत दी है कि कार्रवाई करते समय सबूत इकट्ठा कर लें, उसके बाद कार्रवाई करे़ं आम लोगों ने ट्रैफिक एसपी को बताया था कि इन चौक-चाैराहों पर अवैध पार्किंग से रोड जाम होता है और लोगों को परेशानी होती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement