रांची : चतरा के प्रतापपुर प्रखंड में मनरेगा से बनी 40 सड़कों में हुई अनियमितता की जांच होगी. ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए अफसरों की चार सदस्यीय कमेटी बना दी है. इस कमेटी में अपर मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव घनश्याम प्रसाद, सहायक अभियंता प्रेम शंकर गुप्त व सहायक नरेंद्र कुमार को रखा गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे 29 अक्तूबर को क्षेत्र भ्रमण के लिए चतरा जायें. वहां जाकर पूरी स्थिति की जांच करें. यह देखें कि मनरेगा से बनी 40 सड़कें कहां और किस स्थिति में है.
Advertisement
मनरेगा से बनी 40 सड़कों की होगी जांच
रांची : चतरा के प्रतापपुर प्रखंड में मनरेगा से बनी 40 सड़कों में हुई अनियमितता की जांच होगी. ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए अफसरों की चार सदस्यीय कमेटी बना दी है. इस कमेटी में अपर मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव घनश्याम प्रसाद, सहायक अभियंता प्रेम शंकर गुप्त व सहायक नरेंद्र कुमार […]
जानकारी के मुताबिक यह मामला सामने पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने गंभीरता से लिया था. मामले में मुख्य सचिव कार्यालय से भी ग्रामीण विकास विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. इसके बाद जांच के लिए कमेटी बनी है. ये बातें सामने आयी हैं कि मनरेगा से प्रतापपुर इलाके में 40 सड़कें बनायी गयीं, लेकिन किसी भी सड़क का पता नहीं चल रहा है. यानी सारी सड़कें गायब हैं. इसमें बड़ी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है.
यह कहा जा रहा है कि निर्माण हुआ ही नहीं है, बल्कि अनिमितताएं हुई हैं. संबंधित अफसरों से इस बाबत जानकारी मांगी जा रही है, तो वे कतरा रहे हैं. जिस जमीन पर काम होने की बात कही जा रही है, वह जमीन फॉरेस्ट की है और वन विभाग का कहना है कि यहां कोई काम नहीं हुआ है. जांच कमेटी की जानकारी चतरा के उप विकास आयुक्त को भी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement