रांची : दीपावली पर एटीएम में पैसों की किल्लत नहीं होगी. लगातार दो दिनों तक बैंक बंद रहने के चलते लोगों को कैश की दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं. बैंकों की ओर से पर्याप्त तैयारी की गयी है. शनिवार के नियमित अवकाश के बाद 27 अक्तूबर को रविवार की छुट्टी है.
Advertisement
दीपावली पर एटीएम में नहीं होगी पैसों की कमी
रांची : दीपावली पर एटीएम में पैसों की किल्लत नहीं होगी. लगातार दो दिनों तक बैंक बंद रहने के चलते लोगों को कैश की दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं. बैंकों की ओर से पर्याप्त तैयारी की गयी है. शनिवार के नियमित अवकाश के बाद 27 अक्तूबर को […]
बैंकों का दावा है कि शनिवार को सभी एटीएम में कैश डाल दिये गये हैं. स्टेट बैंक के मुताबिक, उसके सभी 181 एटीएम में पैसे हैं. रविवार को एक टीम एटीएम की मॉनिटरिंग करेगी, ताकि जिस एटीएम में कैश खत्म हो, उसमें आधे घंटे के अंदर कैश भरा जा सके.
कैश निकालने के लिए लग रही लंबी लाइन
शुक्रवार से ही कैश निकालने के लिए एटीएम के बाहर ग्राहकों की लंबी कतार लग रही है. शनिवार को कोकर में एसबीआइ के दो एटीएम में से एक खराब था. यही हाल इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम का भी रहा. हालांकि बैंक ऑफ इंडिया, आइसीआइसी बैंक के एटीएम से पैसे निकल रहे थे. एसबीआइ के पुरलिया रोड एटीएम से सिर्फ पांच सौ के नोट निकल रहे थे.
राज्य में 3402 एटीएम : राज्य भर में कुल 3402 एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध है. रांची के अंदर विभिन्न बैंकों के 718 एटीएम हैं. इसमें बैंक शाखाओं के अधिकार क्षेत्र में (ऑन साइट) 1815 एटीएम कार्यरत हैं, जबकि 1587 एटीएम बाहरी इलाकों में हैं.
fffहार्ट और फेफड़ा की नली जुड़ी नहीं थी, सर्जरी कर ठीक किया
रांची़ रिम्स के कार्डियोथेरोसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के डॉ अंशुल कुमार ने शनिवार को 21 साल के युवा की सर्जरी की़ युवक पेटेंट डक्ट्स आर्टियोपोसिस (पीडीए) की समस्या से पीड़ित था. उसके हार्ट व फेफड़ा की नली जुड़ी नहीं थी. मरीज को चलने में परेशानी होती थी. सांस फूलता था. डॉ अंशुल कुमार की टीम ने यह सर्जरी की. मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है. उसे शीघ्र अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.
कार्डियेक सर्जन डॉ अंशुल कुमार ने बताया कि युवक को काफी दिन से यह समस्या थी. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार को इको जांच में इस समस्या की जानकारी हुई. इसके बाद सर्जरी का फैसला लिया गया. युवक रांची से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है.
डॉ कुमार ने बताया कि ऐसे मरीज के हार्ट पर दबाव पड़ने लगता है और हृदय खराब होने लगता है. सर्जरी करनेवाली टीम में डॉ अंशुल कुमार, डॉ मिन्नी व एनेस्थिसिया से डॉ हर्ष, डॉ फुजैल, डाॅ नितिश व डॉ मुकेश आदि का सहयोग रहा.
सांसद ने किया योजनाओं का शिलान्यास
रांची. सांसद संजय सेठ ने शनिवार को सांसद मद से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें सहजानंद चौक के पास डॉ जितेंद्र सिंह के घर से संत कुलदीप स्कूल के मुख्य द्वार तक पीसीसी पथ, नया टोली पंडरा में ललन सिंह के घर से राजेश गुप्ता के घर तक नाली निर्माण, हटिया में पटेल कॉलोनी में कृष्णा प्रजापति के घर से नदी तक नाली निर्माण शामिल है. श्री सेठ ने कहा कि रांची के विकास कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा.
सभी क्षेत्रों का प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जायेगा. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते आप के विश्वास पर खरा उतरने का मेरा प्रयास होगा. क्षेत्र की जनता के लिए मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं. आपके क्षेत्र की जो भी समस्या है, उसे कभी भी हम तक पहुंचा सकते हैं. मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल, वार्ड पार्षद अरुण झा, सुबेश पांडेय, अशोक यादव, पंकज वर्मा, संतोष मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement