Advertisement
रांची : जू में एक साथ 106 लोग गाड़ी से घूम सकेंगे
रांची : ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जू में अब एक साथ 106 लोग बैटरी गाड़ी का मजा ले सकेंगे. जू में सात नये बैटरी चलित वाहन लाये गये हैं. इससे पूर्व चार वाहन थे. सात वाहन में तीन 10 सीटर और चार छह-छह सीटर वाहन हैं. इससे पूर्व चार 10-10 सीटर वाहन थे. इन […]
रांची : ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जू में अब एक साथ 106 लोग बैटरी गाड़ी का मजा ले सकेंगे. जू में सात नये बैटरी चलित वाहन लाये गये हैं. इससे पूर्व चार वाहन थे. सात वाहन में तीन 10 सीटर और चार छह-छह सीटर वाहन हैं. इससे पूर्व चार 10-10 सीटर वाहन थे. इन वाहनों को वन विभाग के पीसीसीएफ (हॉफ) डॉ संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जू में अब कुल 11 बैटरी संचालित वाहन हो गये हैं.जू में करीब पांच किलोमीटर घूमना पड़ता है. प्रति व्यक्ति 40 रुपये की दर से वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे. पहले दिन दर्शकों को मुफ्त राइडिंग की सुविधा दी गयी. इस मौके पर पीसीसीएफ वन्य प्राणी पीके वर्मा, जू के निदेशक डी वेंकटेश्वरलू, पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement