Advertisement
ओरमांझी :संस्कृति के संरक्षण के लिए धरोहर को बचाने की जरूरत
कुच्चू मेला. हजारों लोग पहुंचे, विधायक रामकुमार पाहन ने कहा ओरमांझी : ऐतिहासिक कुच्चू मेला रविवार को संपन्न हो गया. इस मेला में हजारों लोग शामिल हुए. गांव के सिकंदर पाहन ने मेला स्थल पर जतरा खूंटा की पूजा की. मौके पर उपस्थित खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाये रखने […]
कुच्चू मेला. हजारों लोग पहुंचे, विधायक रामकुमार पाहन ने कहा
ओरमांझी : ऐतिहासिक कुच्चू मेला रविवार को संपन्न हो गया. इस मेला में हजारों लोग शामिल हुए. गांव के सिकंदर पाहन ने मेला स्थल पर जतरा खूंटा की पूजा की. मौके पर उपस्थित खिजरी विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है.
कुच्चू मेला झारखंडी संस्कृति का प्रतीक है. उन्होंने संस्कृति के संरक्षण के लिए धरोहरों को बचाने पर बल दिया. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कुच्चू मेला का महत्व बताते हुए युवाओं से नशा त्याग कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया.
इस अवसर पर उप प्रमुख जय गोविंद साहू, रणधीर चौधरी, अनिल टाइगर, थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सीओ शिव शंकर पांडेय, मुखिया समुंदर पाहन, उपेंद्र चौधरी, मानकी राजेंद्र साही, सुरेंद्र महतो, अरविंद कुमार, प्रेमनाथ मुंडा, संजय कुमार, रामवृक्ष महतो, प्रमोद कुमार, मुन्ना तिवारी आदि उपस्थित थे. मेला के आयोजन में समिति के अध्यक्ष महेंद्र महतो, सचिव विजय आनंद, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, प्रेम कुमार, विनोद कुमार, भानु प्रताप, रामप्यारे महतो, सतीश चौधरी, फुलेंद्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही.
मेला में दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहा. मिनी सर्कस, काठ का घोड़ा, रामढेलुआ, नाव झूला, जादू का खेल आकर्षण रहा. बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई साधन उपलब्ध थे. मेला में खेल-खिलौने व मिठाई की दुकानें सजी थी. मिठाई व ईख की जोरदार बिक्री हुई. शाम में आयोजित नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवक-युवती थिरकते रहे. कार्यक्रम देर रात तक चला.
युवाओं को रहता है कुच्चू मेला का इंतजार : बुजुर्गों का मानना है कि पहले लोग अच्छी फसल होने पर इस मेला में अपनी खुशी का इजहार करते थे. वहीं युवाअों को कुच्चू मेला का खास इंतजार रहता है. इसी मेला से नये रिश्ते की शुरुआत की जाती है. यह परंपरा यथावत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement