10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चोरों को पकड़ने के लिए एसआइटी गठित

250 चोरों की सूची तैयार कर एसएसपी ने दिया सत्यापन करने का निर्देश रांची : राजधानी में दुर्गा पूजा के दौरान चोरी की हुई घटनाओं और इसके पूर्व पिछले तीन माह में घटित चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी में डीएसपी रैंक के […]

250 चोरों की सूची तैयार कर एसएसपी ने दिया सत्यापन करने का निर्देश
रांची : राजधानी में दुर्गा पूजा के दौरान चोरी की हुई घटनाओं और इसके पूर्व पिछले तीन माह में घटित चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी में डीएसपी रैंक के तीन अफसर और इंस्पेक्टर रैंक के चार पुलिस पदाधिकारी के अलावा तकनीकी शाखा की टीम को शामिल किया गया है. एसआइटी को चोरों के बारे जानकारी एकत्र कर उन्हें गिरफ्तार करने, सामान बरामद करने और चोरी के सामान खरीदने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
तकनीकी शाखा को निर्देश दिया गया कि वे घटना के दौरान घटना स्थल के नजदीक के मोबाइल टावर से किन संदिग्ध लोगों का मोबाइल नंबर संपर्क में था. इस बारे में पूरी जानकारी एकत्र कर संदिग्ध मोबाइल नंबर की सूची एसआइटी टीम को उपलब्ध करायें. इसके बाद एसआइटी की टीम उन संदिग्ध लोगों का सत्यापन करने के साथ ही उनकी संलिप्तता की जांच करेगी. एसआइटी के कार्यों की समीक्षा समय-समय पर खुद एसएसपी करेंगे.
एसएसपी ने राजधानी और आस-पास के इलाके में सक्रिय 250 चोरों की सूची भी तैयार की है. इसमें ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जो पूर्व में चोरी के केस में जेल जा चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं. एसएसपी ने एसआइटी को लिस्ट में शामिल लोगों का सत्यापन संबंधित थाना की पुलिस के सहयोग से करने का निर्देश दिया है. एसआइटी को चोरी की घटना पर रोकथाम लगाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि राजधानी में चोरी करने का एक मास्टरमाइंड सिकंदर गद्दी का नाम पूर्व में सामने आ चुका है. अरगोड़ा, चुटिया और डोरंडा इलाके में वह हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसे भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.
दुकान का ताला तोड़ कर नकदी व सामान की चोरी : रांची. धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन स्थित सुजीत कुमार की किराना दुकान से चोरों ने 10 हजार नकद व सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में सुजीत ने धुर्वा थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार, सुजीत कुमार की किराना दुकान है. चोरी की घटना बुधवार रात को हुई है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें