30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू :श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को दी विदाई

जिले के विभिन्न प्रखंडों व गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का किया गया जलाशयों में विसर्जन रातू : रातू किला में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को मंगलवार को रातू तालाब में विसर्जित किया गया. डीएसपी हरिश्चंद्र सिंह, थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों का जायजा लेते रहे. मौके पर […]

जिले के विभिन्न प्रखंडों व गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का किया गया जलाशयों में विसर्जन

रातू : रातू किला में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को मंगलवार को रातू तालाब में विसर्जित किया गया. डीएसपी हरिश्चंद्र सिंह, थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों का जायजा लेते रहे. मौके पर दामोदर मिश्रा, जिप सदस्य अमर उरांव, अालोक उरांव, दिनेश तिग्गा, कामेश्वर महतो, रमेशचंद्र महतो, बिनोद महतो, मोहन साहू, रमेश साहू, सुषमा तिर्की, मुकेश बैठा, विकास कुमार, बैजनाथ प्रसाद, रामाकांत माली आदि उपस्थित थे.

बेड़ो. प्रखंड़ के बेड़ो, पाकलमेढ़ी, खत्रीखटंगा, तुको, घाघरा, ईट्टा, चिल्दरी व मूरतों गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित की गयी. विधायक गंगोत्री कुजूर ने मां दुर्गा की पूजा की क्षेत्र में खुशहाली व शांति का आशीर्वाद मांगा. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सौमित्र शर्मा, परना महतो, उमेश महतो, बबलू गुप्ता, आलोक देवघरिया, बिनू महतो, मुकेश कुमार राय, साधन कुमार राय, सुदामा गोप, राम बड़ाइक, मनोरंजन देवघरिया आदि ने भूमिका निभायी.

अनगड़ा. प्रखंड के गोंदलीपोखर, गेतलसूद, मिलन चौक, हेसल, अनगड़ा, साल्हन, जोन्हा, हाहे, चिलदाग, तुरुप व बरवादाग के पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा निकाल कर किया गया. गोंदलीपोखर में नवमी की रात भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. वहीं जोन्हा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. गेतलसूद व जोन्हा में बुधवार को रावण दहन किया गया.

महाआरती के बाद प्रतिमा विसर्जित

इटकी. प्रतिमा विसर्जन के साथ ही क्षेत्र में दुर्गा पूजनोत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया. इटकी में प्रतिमाओं के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. कंधों पर लादे मां दुर्गे की प्रतिमा के साथ श्रद्धालु भजन गाते हुए केसरी नया तालाब पहुंचे व महाआरती के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया. इसके बाद गांव के जमींदार के वंशज लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने अपनी पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ दशहरा मनाने की प्रक्रिया शुरू की. इसके तहत नीलकंठ का दर्शन, शिकार खेले जाने का उपक्रम, राज्यभिषेक, राज दरबार व पानबट्टी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने भी भाग लिया

इटकी. इटकी में मंगलवार को रावण वध का आयोजन किया गया. कुशवाहा बाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने जय श्री राम के उद्घोष के बीच रावण के पुतले में आग लगायी. कार्यक्रम में जगमोहन महतो, प्रकाश महतो, लाल अश्विनी नाथ शाहदेव, रमेश महतो आदि मौजूद थे.

धूमधाम से मनी दुर्गापूजा : हटिया: सिंहमोड़ हटिया, तुपुदाना क्षेत्र के सभी पूजा समितियों ने धूमधाम से दुर्गापूजा मना कर बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया. इस विसर्जन शोभायात्रा में हजारीबाग का ताशा पार्टी एवं महिलाओं ने आपस में सिंदूर होली खेल कर मां को विदा किया.

चान्हो में रावण के पुतले को जलाया गया

मांडर. प्रखंड में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ बुधवार को दुर्गापूजा संपन्न हो गया. नौ दिनों तक भक्ति में लीन रहने के बाद भक्तों ने नम आंखों से मां को अगले वर्ष फिर से आने के वादे के साथ विदाई दी. प्रखंड में मांडर शिव मंदिर व बूढ़ाखुखरा सेल में बने पूजा पंडाल की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को, जबकि सोसई आश्रम, मुड़मा, ब्राम्बे, टीको व सकरा में बुधवार को किया गया. विजयादशमी के मौके पर सोसई आश्रम, टीको व बूढ़ाखुखरा सेल में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इधर चान्हो प्रखंड में भी दुर्गापूजा हर्षोल्लास मना. यहां सोंस, ओपा, चान्हो बाजारटांड़, सिलागाईं, बीजूपाड़ा, ताला, चामा, चोरेया व करकट गांव मे बने भव्य पंडालों मे भक्तों ने धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. विजयादशमी के अवसर पर बीजूपाड़ा में 40 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया. प्रखंड में सोंस, ओपा व सिलागाईं मे मंगलवार को तथा अन्य जगहों पर बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

धू-धू कर जला रावण

ओरमांझी.ओरमांझी, दड़दाग, कुच्चू, चुटुपालू में मंगलवार को रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने अंचल मैदान व कुच्चू में रावण व मेघनाथ के पुतले को राकेट दाग कर जलाया. जबकि ओरमांझी व पांचा में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आदित्य साहू, चुटुपालु में आजसू पार्टी के जिला सचिव रामधन बेदिया, बारीडीह में मुखिया मानकी राजेंद्र शाही ने रॉकेट दाग कर रावण व मेघनाथ के पुतले को जलाया. मौके पर उप प्रमुख जयगोबिंद साहू, सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ कुमार अभिनव शवरूप, थाना प्रभारी श्यामकिशोर महतो, सरिता देवी आदि मौजूद थे.

विसर्जन के साथ शारदीय नवरात्र का समापन

नामकुम. क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पूजा समिति ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया. सदाबहार चौक दुर्गा मंदिर, नामकुम स्टेशन, सिदरौल पंप में सप्तमी से नवमी तक भंडारे का आयोजन किया गया. वहीं नवयुवक संघ नामकुम स्टेशन में अध्यक्ष विनोद सिंह ने जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया.

शांति व सौहार्द से पूजा संपन्न

बुढ़मू. प्रतिमा विसर्जन के साथ दशहरा शांति व सौहार्द से संपन्न हो गया. कलश स्थापना से नवमी तक उमेडंडा, ठाकुरगांव और बुढ़मू में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विजयादशमी के दिन चकमे, ठाकुरगांव और भांट बोड़ेया में रावण दहन सह मेला का आयोजन किया गया. देर शाम स्थानीय जलाशयों में मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें