ओरमांझी : थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवान बिरसा जैविक उद्यान के समीप रविवार कोचकला ग्राम निवासी बालक महतो (50) साइकिल से गिर कर घायल हो गये. अचेत अवस्था में परिजनों ने उसे रिम्स में भर्ती कराया. मंगलवार की संध्या बालक महतो की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. एक अन्य घटना इरबा स्थित जतरा मैदान में मंगलवार को एक अज्ञात वाहन के कुचल देने से घटनास्थल पर ही नेवरी निवासी रितू उरांव (55) की मौत हो गयी.
वहीं दूसरी ओर डहू ग्राम के समीप सोमवार की शाम आठ बजे मोटरसाइकिल व ऑटो में भिड़ंत हो जाने से बाइकसवार कुकुई ग्राम निवासी सागर कुमार महतो (20), एवं ऑटो पर सवार ग्राम बजर मारा निवासी राजकिशोर महली (22), राजकुमार महली (25) तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों युवकों को मेदांता अस्पताल इरबा में भर्ती कराया गया था. राजकिशोर महली का इलाज अभी मेदांता में चल रहा है, जबकि सागर कुमार महतो को रिम्स रेफर कर दिया गया है.