रांची : जिला प्रशासन ने कोकर दुर्गापूजा समिति के पंडाल को असुरक्षित बताते हुए नोटिस जारी किया है. बड़गाई सीओ ने पूजा समिति के अध्यक्ष चंचल चटर्जी व सचिव सह पार्षद अर्जुन यादव को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि केदारनाथ के प्रारूप पर बने पंडाल की सीढ़ी तकनीकी रूप से असुरक्षित है.
इससे भीड़ के प्रवेश करने पर अप्रिय घटना हो सकती है. जनहित को देखते हुए इस रास्ते का विकल्प खोजने को कहा गया है. शनिवार की शाम पांच बजे जब इससे संबंधित नोटिस पूजा समिति के सदस्यों ने लेने से इनकार किया, तो पंडाल पर नोटिस चस्पां कर दिया गया. समिति के सदस्य इसका विरोध करते हुए सड़क पर धरना देने लगे. लाइटिंग बंद कर दी गयी.
सूचना मिलने पर श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव व ललित ओझा समेत अन्य लोग पहुंचे और पांच घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद फिर से इस पंडाल में पूजा शुरू हुई और लाइटिंग अॉन की गयी. इधर समिति के सचिव सह पार्षद अर्जुन यादव का दावा है कि सीढ़ी पूरी तरह सुरक्षित है.
पूर्व में ही असुरक्षित बताया था : सीओ ने कहा कि पूर्व में भी इसे असुरक्षित बताया गया था, पर समिति ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया. समिति ने एनओसी भी नहीं ली है. अगर तत्काल समिति द्वारा सीढ़ीनुमा रास्ते को बंद नहीं किया गया और कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी समिति की होगी.
विरोध में सड़क पर बैठे, एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी
पंडाल को प्रशासन द्वारा असुरक्षित घोषित किये जाने के विरोध में कोकर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सहित अन्य लोग सड़क पर बैठ विरोध जताने लगे. सभी एसडीओ व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
इस कारण वहां जाम की स्थित उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलने पर श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव व अन्य लोग पहुंचे. उन्होंने एसएसपी से फोन पर बात की. आश्वासन मिलने के बाद पूजा समिति के लोग सड़क से उठ गये. फिर वे लोग बड़गाई सीओ को बुलाने की मांग करने लगे.
इस संबंध में जय सिंह यादव ने बताया कि बड़गाई सीओ भी पंडाल में पहुंचे और उन्होंने कहा कि आप शांतिपूर्ण तरीके से पूजा कर सकते हैं. लेकिन कोई हादसा न हो, इस का ध्यान रखा जाये. इसके बाद पूजा समिति के सदस्यों ने पंडाल की लाइट जलायी और पूजा आरंभ कर विरोध समाप्त किया.
कोकर दुर्गापूजा समिति ने नोटिस लेने से किया इनकार, तो पंडाल में चस्पां कराया
दुर्घटना की आशंका, समिति को निर्देश िदया : एसडीओ
कोकर दुर्गा पूजा समिति द्वारा जिला प्रशासन पर पूजा पंडाल बंद करने का आरोप लगाये जाने के बाद एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि यह कहना गलत है कि हमने पंडाल बंद करवा दिया है. हमने पूजा समिति को सिर्फ इतना निर्देश दिया था कि जो पहाड़ीनुमा रास्ता बनाया गया है.
इससे दुर्घटना हो सकती है. वैकल्पिक रास्ते से श्रद्धालुओं के आने-जाने की व्यवस्था करायें. वहीं, एसडीओ के आदेश के विरोध में कोकर दुर्गा पूजा समिति के लोगोंे ने सड़क पर बैठ कर नारे लगाये.