28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : नयी तकनीक के साथ हमें भी बदलना होगा

मुख्यमंत्री ने किया तारामंडल व झारखंड तकनीकी विवि का उदघाटन, कहा 1.80 करोड़ से बननेवाले इनोवेशन हब का किया गया शिलान्यास मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने शांत कराया रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि समय के साथ हमें भी आगे बढ़ना होगा. हर क्षेत्र में विज्ञान पहुंच गया […]

मुख्यमंत्री ने किया तारामंडल व झारखंड तकनीकी विवि का उदघाटन, कहा
1.80 करोड़ से बननेवाले इनोवेशन हब का किया गया शिलान्यास
मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने शांत कराया
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि समय के साथ हमें भी आगे बढ़ना होगा. हर क्षेत्र में विज्ञान पहुंच गया है. इसलिए नयी तकनीक के साथ हमें भी बदलना होगा, तभी हम विकास कर सकेंगे. बिना विज्ञान के विकास संभव नहीं है. चांद पर पहुंचने के लिए भी नयी तकनीक का इस्तेमाल हुआ. श्री दास ने शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित चिरौंदी में 27 करोड़ रुपये की लागत से बने तारामंडल का उदघाटन करते हुए उक्त बातें कही.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नामकुम में 80 करोड़ से बने झारखंड तकनीकी विवि के नये भवन का भी अॉनलाइन उदघाटन किया. वहीं चिरौंदी में साइंस सेंटर में एक करोड़ 80 लाख से बनने वाले इनोवेशन हब का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ज्ञान, विज्ञान व तकनीक के युग में जी रहे हैं. विद्यार्थियों को भी अपना ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करना होगा. यह तारामंडल खगोलशास्त्र के क्षेत्र में शोध के लिए विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करेगा. खगोलीय विद्या में यह मील का पत्थर साबित होगा. अब रांची खगोलीय शिक्षा का राष्ट्रीय केंद्र बनेगा. उन्होंने कहा कि इस तारामंडल का नाम प्रसिद्ध खगोलशास्त्री व गणितज्ञ वराहमिहिर के नाम पर रखा गया है.
विज्ञान के प्रचार-प्रसार के साथ ही विज्ञान में रुचि जगाने के लिए झारखंड सरकार इस क्षेत्र में भी छात्रवृत्ति, अनुदान राशि व प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ अन्य सुविधा दे रही है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के नये-नये आइडिया व उसे स्वरूप देने के लिए डबल इंजन की सरकार इनोवेशन हब का निर्माण करा रही है.
फ्री में देखा तारामंडल : उदघाटन के अवसर पर लोगों ने फ्री में तारामंडल देखा. स्कूली बच्चे, अधिकारी सहित आसपास के ग्रामीणों ने तारामंडल देखा. इसमें 145 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
15 मीटर व्यास वाला एक केंद्रीय गुंबद है, जिसमें 15 मीटर व्यास वाला प्र्रक्षेपण गुंबद है, जो हाइब्रिड मोड में तारामंडल शो दिखाने में सक्षम है. यह शो 25 से 30 मिनट का है. इस सेंटर में खगोल विज्ञान क्लब भी है. तारामंडल देखने के लिए 50 रुपये शुल्क रखा गया है. प्रतिदिन चार आइटम दिखाये जायेंगे. फिलहाल यहां दिखाये जा रहे शो का वर्णन अंग्रेजी में हो रहा है. कुछ दिन बाद यह हिन्दी में भी शुरू हो जायेगा.
मुआवजे की मांग को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
तारामंडल के उदघाटन के अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इनका कहना था कि सरकार ने तारामंडल के लिए उनसे जमीन ली, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के बैनर व पोस्टर को जब्त कर लिया और उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया.
विद्यार्थियों से शोध करने की अपील
मुख्यमंत्री ने विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों से अपील की है कि वे शोध करें और अपने ज्ञान व तकनीक का परचम विश्व में लहरायें. तकनीकी विवि की स्थापना होने से अब यहां के विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद संजय सेठ, विधायक जीतू चरण राम, मेयर आशा लकड़ा, उच्च शिक्षा सचिव डॉ शैलेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें