17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की चुनावी गणित को सुलझाने में जुटे भाजपा प्रभारी ओम माथुर, पढ़ें प्रभात खबर से खास बातचीत

आनेवाले को गारंटी नहीं झारखंड में विधानसभा चुनाव की कमान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने संभाल ली है़ ओम माथुर भाजपा के थिंक टैंक में शामिल अग्रणी नेता है़ं नौ राज्यों में बतौर चुनाव प्रभारी का अनुभव प्राप्त है़ यूपी विधानसभा चुनाव में प्रभारी रहे श्री माथुर ने अपनी कार्यशैली और चुनावी […]

आनेवाले को गारंटी नहीं
झारखंड में विधानसभा चुनाव की कमान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने संभाल ली है़ ओम माथुर भाजपा के थिंक टैंक में शामिल अग्रणी नेता है़ं नौ राज्यों में बतौर चुनाव प्रभारी का अनुभव प्राप्त है़
यूपी विधानसभा चुनाव में प्रभारी रहे श्री माथुर ने अपनी कार्यशैली और चुनावी धार से सबको चौंकाया था़ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मिले जिम्मे के बाद वह लगातार रणनीति बनाने में जुटे है़ं दशहरा बाद झारखंड में ही कैंप करेंगे़ 65 प्लस सीट के लक्ष्य के प्रति आश्वस्त श्री माथुर ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में चुनावी कार्ययोजना से लेकर भावी राजनीति पर बेबाक तरीके से अपनी बातें रखी़ं
सवाल : विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की तैयारी से संतुष्ट है़ं
माथुर : संगठन ने अच्छी मेहनत की है़ संगठन की तैयारी बूथ स्तर पर अच्छी है़ अभी तक जो फीडबैक मिला है, उससे संतुष्ट हू़ं मैंने कुछ विषयों पर काम करने के लिए कहा है़ अभी काम चल रहा है़ कई योजनाओं को पूरा करना है़ मैं हमेशा कहता हूं कि चुनाव में कार्यकर्ता हमारे बार्डर पर खड़े सिपाही की तरह हैं. इनके बल पर ही चुनाव में जीत सुनिश्चित होती है़
सवाल : टिकट बंटवारा कब तक कर लेंगे़
माथुर : कोई टाइम तय नहीं होता है़ टिकट बंटवारा हम लोग नहीं कर सकते हैं. इसकी अपनी प्रक्रिया है़ संगठन से लेकर नेतृत्व तक यह मामला है़ जिला और विधानसभा स्तर पर कमेटियों की अनुशंसा आती है़ प्रदेश चुनाव समिति बैठती है़ केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर संसदीय दल की बैठक होती है़ इसके बाद तय होता है़
सवाल : लोकसभा चुनाव में तो कई सीटों में आखिरी समय पर टिकट बंटवारा हुआ़ असमंजस की स्थिति बनी रही़
माथुर : परिस्थितियां अलग-अलग हाेती है़ं कभी तो नामांकन के आखिरी दिन टिकट तय होता है़ घंटे, चार घंटे पहले भी टिकट तय हुए है़ं हम एक-एक सीट पर फीडबैक लेते है़ं स्थायी तौर पर कोई समय सीमा टिकट बंटवारे की नहीं होती है़ संगठन के स्तर पर होम वर्क करना पड़ता है़
सवाल : पार्टी ने 65 प्लस सीट का लक्ष्य रखा है, थोड़ा ज्यादा नहीं है़ इस लक्ष्य को लेकर आश्वस्त है़ं
माथुर : एकदम प्रैक्टिकल है़ कोई संशय नहीं है़ झारखंड में परिस्थितियां हमारे पक्ष में है़ं केंद्र और राज्य सरकार के काम घर-घर तक पहुंचे है़ं 70 वर्षों में जो काम नहीं हुआ, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है़
गरीब की रसोई तक गैस कनेक्शन पहुंचा है़ गांव तक एलइडी लाइट गयी है़ बैंक में गरीबों का खाता खुला है़ नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति को टर्न कर दिया है़ नरेंद्र मोदी को लेकर आम लोगों में गर्व की अनुभूति है़ किसने सोचा था कि हम यूपी में 265 लायेंगे़ 47 सीटें थीं हमारे पास़ हम ग्रास रूट पर काम करते है़ं नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति को टर्न कर दिया है़ फीड बैक है, हम 65 प्लस सीट लायेंगे़
सवाल : यूपीए में एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर नहीं था़ आप सरकार में नहीं थे़
माथुर : केंद्र और राज्य सरकार के काम से हम पूरी तरह आश्वस्त हैं. देश में 56 लाख घरों में गैस कनेक्शन पहुंचा है़ गरीबों को पक्का मकान मिला है़ राज्य में तो सरकार ने एक कदम आगे बढ़ा कर दूसरा रिफिल भी मुफ्त दिया है़ सरकार ने हर स्तर पर बेहतर काम किया है़ ऐसे में हमें ना उम्मीद होने की कोई वजह नहीं दिखती है़
सवाल : गठबंधन को लेकर आपकी क्या राय है़ जदयू ने तो झारखंड में अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है़
माथुर : झारखंड में हमारे साथ जदयू का कोई गठबंधन नहीं है़ अटल-आडवाणी के जमाने से ही हम गठबंधन धर्म को लेकर साफ नजरिया रखते हैं. एक हाथ में पार्टी का झंडा, दूसरे हाथ में एनडीए का एजेंडा़ गठबंधन विश्वास से चलता है. हम सम्मानजनक गठबंधन की बात करते है़ं झारखंड में आजसू के साथ हमारा गठबंधन है़ समय पर बात करेंगे़
सवाल : गठबंधन का दायरा बढ़ायेंगे क्या़ दिल बड़ा करने की सोच रहे हैं.
माथुर : हम गठबंधन को लेकर हमेशा सकारात्मक रहे हैं. हमारे एजेंडा और विकास के साथ जो भी साथ चलनेवाला होगा़, उसका स्वागत है़
सवाल : बाबूलाल को लेकर अटकलें लगती रहती है़ं उनके साथ भी गठबंधन कर सकते है़ं
माथुर : बाबूलाल मरांडी से मेरी कोई बात नहीं हुई है़ उनको लेकर पार्टी के स्तर से भी मेरे पास कोई सूचना नहीं है़
सवाल : भाजपा हायर एंड फायर पर खूब विश्वास कर रही है़ भाजपा में आनेवालों की लंबी कतार भी है़
माथुर : सही है़ कई लोग भाजपा में शामिल होनेवाले है़ं भाजपा की नीतियों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है़ हम सभी का स्वागत करते है़ं नरेंद्र मोदी के काम से लोग संतुष्ट है़ लेकिन हमारी पार्टी में टिकट का आधार जीत होगा़ जिसकी जीत पक्की होगी, हम उन्हें ही टिकट देंगे़ किसी आनेवाले के लिए टिकट की गारंटी नहीं है़ हमारा कोई कमिटमेंट नहीं है़
सवाल : झामुमो के विधायक भी संपर्क में है़ं
माथुर : कई लोग संपर्क में है़ं मिलना-जुलना लगातार हो रहा है़ लोग हमसे मिलने आ रहे हैं. झामुमो के लोग भी संपर्क में है़ं
सवाल : भाजपा के कार्यकर्ता-नेता तो सशंकित हैं. बाहर के लोगों को टिकट मिल जायेगा़
माथुर : भाजपा में कार्यकर्ताओं को सम्मान और स्नेह है़ भाजपा का कार्यकर्ता कभी सशंकित नहीं होता़ वह हमारे नेतृत्व को देख रहा है़ नेतृत्व पर विश्वास कर ही वह आगे बढ़ रहा है़ हम लंबे समय से संघर्ष कर रहे है़ं नरेंद्र मोदी के प्रति उनका सम्मान है़
राज्य में 81 सीटें है़ं सबको तो टिकट नहीं मिल सकता़ मांगने वाले भी ज्यादा है़ं लेकिन कार्यकर्ता विश्वास के साथ आगे बढ़ता है़ उसके लिए टिकट से कहीं ज्यादा आज राष्ट्र की सेवा व पार्टी का विस्तार महत्वपूर्ण है़
सवाल : पार्टी के कार्यक्रम से तय है कि आप आनेवाला चुनाव रघुवर दास के चेहरे को आगे कर लड़ रहे है़ं घर-घर रघुवर अभियान चल रहा है़
माथुर : हम रघुवर दास सरकार के पांच वर्षों के काम को लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं. पिछले पांच वर्षों में इस सरकार ने जनहित में जो काम किये हैं, उसे लेकर जा रहे है़ं स्वाभाविक है कि अभी हमारे मुख्यमंत्री रघुवर दास है़ं
सवाल : सरकार के ही एक मंत्री सरयू राय ने इस नारे पर आपत्ति जतायी़ उन्होंने घर-घर कमल अभियान की बात प्रदेश अध्यक्ष से चलाने को कही है.
माथुर : मैंने भी सुना है़ सरयू राय ने तो इस मामले को लेकर नंदकिशोर यादव से भी बात की है़ वह पार्टी के सीनियर लीडर है़ं पुराने नेता है़ं उनको ठीक से देखना चाहिए. घर-घर रघुवर अभियान के ऊपर घर-घर कमल भी है़ वह कई वर्षों से अपनी अलग-अलग आपत्ति जताते रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें