Advertisement
विधायक लक्ष्मण टुडू हादसे में घायल, मेडिका में हुए भर्ती, मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे थे रांची
रांची/नामकुम : मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होने रांची आ रहे घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. एक बाइक सवार को बचाने के दौरान उनकी स्काॅर्पियो होटल की दीवार से टकरा गयी. इसमें विधायक, उनके अंगरक्षक व अन्य घायल हो गये. यह घटना नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में […]
रांची/नामकुम : मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होने रांची आ रहे घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. एक बाइक सवार को बचाने के दौरान उनकी स्काॅर्पियो होटल की दीवार से टकरा गयी. इसमें विधायक, उनके अंगरक्षक व अन्य घायल हो गये. यह घटना नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में घटी. तत्काल विधायक को स्थानीय विनायका अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसके बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में दोपहर 1:04 बजे भर्ती कराया गया. इमरजेंसी में इलाज के दौरान डॉ (मेजर) रमेश दास ने परामर्श दिया. चोट को देखते हुए विधायक के ब्रेन व चेहरे का सीटी स्कैन किया गया. इसमें चोट की पुष्टि नहीं हुई. इधर, विधायक के घायल होने की सूचना पर रांची सांसद संजय सेठ मेडिका अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. डॉक्टरों से उनके बेहतर इलाज का आग्रह किया.
कैसे हुई घटना
घटना के संबंध में विधायक के चालक ने बताया कि रांची में मुख्यमंत्री के साथ बैठक थी. बैठक में शामिल होने के लिए विधायक घाटशिला से रांची आ रहे थे. गाड़ी में विधायक के अलावा उनकी सुरक्षा में तैनात तीन जवान और चालक थे.
रामपुर बाजार के समीप एक बाइक पर सवार दो युवक अचानक सड़क पर आ गये. उन्हें बचाने के दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे होटल की दीवार से टकरा गयी. दुर्घटना में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, विधायक के चेहरे व सिर में काफी चोट आयी है. सूचना मिलते ही नामकुम पुलिस व आर्मर एंबुलेंस मौके पर पहुंची. विधायक व अन्य घायलों को विनायका अस्पताल पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद विधायक को मेडिका रेफर कर दिया गया.
चालक ने कहा विधायक ने लगा रखी थी सीट बेल्ट, ग्रामीण बोले नहीं
स्कॉर्पियो के चालक ने बताया कि दुर्घटना के समय विधायक ने सीट बेल्ट लगा रखी थी. जबकि प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना था कि गाड़ी में सिर्फ चालक ने ही सीट बेल्ट लगा रखी थी. वहीं स्कॉर्पियो में एयर बैग है, लेकिन घटना के समय नहीं खुला. चालक के अनुसार अगर एयर बैग खुल जाता, तो विधायक को चोट नहीं लगती.
पुलिस बाइक सवार की पहचान में जुटी
इधर, जिस बाइक सवार को बचाने के दौरान घटना हुई, पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है. पुलिस के अनुसार बाइक सवार सड़क पार करने के दौरान स्वयं ही गिर गया था. जिसमें एक युवक को चोट आयी है, उसका इलाज चल रहा है. जबकि दूसरा युवक बाइक लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि बाइक सवार युवकों ने शराब पी रखी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार युवकों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर में हुई दुर्घटना
बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो होटल की दीवार से टकरायी
विधायक के चेहरे व सिर में काफी चोट आयी है
चालक ने बताया कि स्काॅर्पियो में लगा एयर बैग नहीं खुला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement