Advertisement
रांची : बिना तैयारी के अपर बाजार में लागू की गयी नयी यातायात व्यवस्था, लोग भी नहीं मान रहे
रांची : राजधानी के सबसे व्यस्त और व्यावसायिक इलाके अपर बाजार की कई सड़कों को एक सितंबर से वन-वे कर दिया गया है. यह नयी व्यवस्था रविवार से शुरू हुई थी, संभवत: इसीलिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. लेकिन, दूसरे दिन सोमवार को जैसे ही बाजार की दुकानें खुलीं और वाहनों का […]
रांची : राजधानी के सबसे व्यस्त और व्यावसायिक इलाके अपर बाजार की कई सड़कों को एक सितंबर से वन-वे कर दिया गया है. यह नयी व्यवस्था रविवार से शुरू हुई थी, संभवत: इसीलिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. लेकिन, दूसरे दिन सोमवार को जैसे ही बाजार की दुकानें खुलीं और वाहनों का दबाव बढ़ा वन-वे व्यवस्था चरमरा गयी. साफ दिख रहा था कि रांची नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने बिना किसी तैयारी के यह व्यवस्था लागू की है. मुख्य बिंदुओं पर न पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवान दिखे और न ही कहीं वन-वे का बोर्ड लगा मिला. इस वजह से कई जगहों पर जाम की स्थित उत्पन्न हुई. कई जगहों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के साथ ट्रैफिक पुलिस की बकझक भी हुई.
जवानों की संख्या कम होने के कारण महावीर चौक पर एएसआइ दिलीप कुमार खुद व्यवस्था संभाल रहे थे. श्रद्धानंद चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मो शमीम खान ने बताया कि सुबह 8:30 से ही वे ड्यूटी पर हैं. दोपहिया चालकों को समझा-समझा कर थक गये, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं. कई वाहन चालक बगल में ही घर होने की बात कह वन-वे से जाने की जिद कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी गेट के पास ही तैनात अजीत कुजूर का भी यही हाल था. पुलिसकर्मियों ने कहा कि इस व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू कराने के लिए हर बिंदु पर कम से कम चार जवानों की तैनाती होनी चाहिए.
वन-वे सिस्टम के पहले दिन रविवार था, दुकानें बंद थीं और वाहनों की संख्या भी कम थी. उस दौरान पूरी व्यवस्था संभालने के लिए कुल 30 जवानों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया था. जबकि सोमवार को दुकानें खुलने के बावजूद इस व्यवस्था को संभालने के लिए मात्र 16 जवानों को तैनात किया गया था. यानी बल की संख्या पहले दिन के मुकाबले करीब आधी. जाहिर है ऐसे में वाहन चालकों को नियम मानने के लिए समझाना मुश्किल हो रहा था.
वन-वे कारण अपर बाजार में शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक होते हुए किशोरी यादव जानेवाले रास्ते में जाम ताे नहीं लगा. लेकिन, दुकानदारों की लापरवाही परेशानी बढ़ा रही थी. दुकानों के सामने कई दोपहिया वाहन रोड पर ही खड़े कर दिये गये थे. इस वजह से कई जगह वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी. गांधी चौक पर रुक-रुक कर जाम लग रहा था, जिसे संभालने में यहां तैनात दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement