Advertisement
रांची : मधु कोड़ा मामले में सुनवाई कोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट
मामला राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण में घोटाला का रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की अोर से दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद लोअर कोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई […]
मामला राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण में घोटाला का
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की अोर से दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद लोअर कोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को होगी. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने याचिका दायर की है. उन्होंने निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है.
सीबीआइ ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में घोटाले के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें प्रार्थी मधु कोड़ा को भी आरोपी बनाया गया है. नियमों की अनदेखी करते हुए आइवीआरसीएल कंपनी को विद्युतीकरण का कार्य दिया गया. इस मामले में 11.4 करोड़ की रिश्वत का आरोप है. पूर्व में इस मामले की जांच निगरानी द्वारा की गयी थी. बाद में हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआइ ने जांच शुरू की थी. बाद में सीबीआइ ने निचली अदालत में फाइनल फॉर्म दायर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement