17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सितंबर से रांची के मोराबादी मैदान में EXPO 2019, सजेंगे 250 से ज्‍यादा स्‍टॉल

रांची : जेसीआई रांची की ओर से एक्सपो उत्सव 2019 का आयोजन स्‍थानीय मोराबादी मैदान में 20 सितंबर से किया जायेगा. एक्‍सपो को लेकर जेसीआई कार्यालय में सोमवार को पोस्टर रिलीज किया गया. 20 से 24 सितंबर तक मोराबादी मैदान में चलने वाले इस मेले का यह 24वां संस्करण है. एक्सपो के प्रवक्ता वरुण जालान […]

रांची : जेसीआई रांची की ओर से एक्सपो उत्सव 2019 का आयोजन स्‍थानीय मोराबादी मैदान में 20 सितंबर से किया जायेगा. एक्‍सपो को लेकर जेसीआई कार्यालय में सोमवार को पोस्टर रिलीज किया गया. 20 से 24 सितंबर तक मोराबादी मैदान में चलने वाले इस मेले का यह 24वां संस्करण है.

एक्सपो के प्रवक्ता वरुण जालान ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी एक्सपो को यादगार बनाने में संस्था का हर सदस्य अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. एक्सपो में 250 से भी ज्यादा स्‍टॉल लगाये जायेंगे. एक्सपो मेला सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा. 21 सितंबर शनिवार को रात्रि बाजार का भी आयोजन किया जायेगा. इस दिन रात 12 बजे तक एक्‍सपो मेला खुला रहेगा.

विदेशी स्टॉल होंगे आकर्षण का केंद्र

वरुण जालान ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, जमशेदपुर, धनबाद, रांची एवं विदेशों से अफगानिस्तान, थाईलैंड के स्‍टॉल लगने वाले हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, साज सज्जा, वाहन, फर्नीचर, मोबाइल, कपड़े, किचन सामग्री, इत्यादि के सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे.

एंट्री टिकट पर 48 प्रतिष्‍ठानों का डिस्‍काउंट बुकलेट

एक्‍सपो मेले में प्रवेश के लिए 10 रुपये का एंट्री टिकट लेना होगा. एंट्री टिकट के रूप में लोगों को रांची के 48 प्रतिष्ठानों के डिस्काउंट बुकलेट मिलेंगे. जिसमें कई सारे डिस्‍काउंट कूपन होंगे. इन कूपनों के माध्‍यम से 48 प्रतिष्‍ठानों पर खरीदारी में छूट का लाभ लिया जा सकेगा. एक्सपो में मारुती, एमजी, टाटा मोटर्स, हुंडई, नेक्सा, टोयोटा, हीरो, केटीएम, हीरो इलेक्ट्रिक, बजाज, हल्दीराम, जिंदल, गोदरेज, एलजी, विका विंडोज, जल सेनेटरी जैसे कई बड़े ब्रांड के स्‍टॉल में शॉपिंग का लुत्‍फ उठाया जा सकता है.

एक्सपो उत्सव 2019 के खास आकर्षण

एक्सपो में हर दिन शॉपिंग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का मजा ले सकते हैं. साथ ही आगंतुकों के लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा. सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में देश विदेश के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस बार एसी जर्मन हैंगर, झारखंड टूरिज्म का खास हैंगर, महिला उद्यमियों के लिए खास पिंक हैंगर, मिडनाइट बाजार, हाट बाजार, फूड जोन, एम्यूजमेंट पार्क आदि मुख्‍य आकर्षण होंगे.

मेले में हेल्दी बेबी शो, डांस प्रतियोगिता, टॉप शेफ, अंताक्षरी, डॉग शो, फैंसी ड्रेस, वॉइस ऑफ एक्सपो और कई अन्‍य प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. मौके पर अध्यक्ष राकेश जैन, सचिव सौरभ शाह, निखिल मोदी, प्रतीक जैन, आनंद धानुका, दीपक अग्रवाल, पंकज साबू, अलोक गोयल, गौरव अग्रवाल, नवीन गाड़ोदिया, शिवि तनेजा, मोहित वर्मा, वरुण जालान, अविकल मस्कारा, सिद्धार्थ जैसवाल, अश्विनी साबू, रवि आनंद, नटवर बाजोरिया, दीपा बंका आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें