Advertisement
रांची : राजमार्ग से जुड़नेवाली सड़कों का मुहाना होगा चौड़ा
ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए उठाये जा रहे हैं कदम रांची : पथ निर्माण विभाग राजमार्गों से जुड़नेवाली सड़कों को विकसित करेगा. इसके तहत वैसी सड़कें, जो मुख्य मार्ग से आकर मिलती है, उसके मुहाने को चौड़ा किया जायेगा. यानी राजमार्ग से जुड़ी सड़कों को 50 मीटर अंदर से चौड़ा करते हुए मिलाया […]
ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए उठाये जा रहे हैं कदम
रांची : पथ निर्माण विभाग राजमार्गों से जुड़नेवाली सड़कों को विकसित करेगा. इसके तहत वैसी सड़कें, जो मुख्य मार्ग से आकर मिलती है, उसके मुहाने को चौड़ा किया जायेगा. यानी राजमार्ग से जुड़ी सड़कों को 50 मीटर अंदर से चौड़ा करते हुए मिलाया जायेगा, ताकि मुहाना संकीर्ण न हो. इंजीनियरों के अनुसार यह निर्णय ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए लिया गया है.
पथ निर्माण विभाग ने पाया कि कई सड़कें राजमार्ग से जहां पर जुड़ती हैं, वहां अक्सर दुर्घटनाएं होती है. राजमार्ग पर वाहन हाइ स्पीड में चलते हैं. ऐसे में जहां दूसरी पतली गलियां राजमार्ग से मिलती है, वहां वाहन चालकों को उधर से आनेवाली गाड़ियां कभी-कभी नजर नहीं आती है. यह दुर्घटना का कारण बनता है. अब इन कनेक्टिंग सड़कों को चौड़ा किया जायेगा, जिससे दुर्घटना की संभावना बिल्कुल कम हो जायेगी.
पथ निर्माण विभाग ने मामले की समीक्षा के बाद पाया कि राज्य के सारे हिस्से में इस तरह के ब्लैक स्पॉट हैं. अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने कहा कि सामान्य तौर पर राजमार्ग से सड़क को जोड़ने के पहले दूसरे विभागों को पथ विभाग से अनुमति लेनी चाहिए या इसकी सूचना देनी चाहिए, ताकि प्लान को बेहतर किया जा सके. लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है.
जैना मोड़ से डुमरी के बीच 14 जगह चिह्नित: जैना मोड़ से लेकर डुमरी के बीच 14 ऐसे ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं, जहां दूसरी सड़कें सीधे राजमार्ग में आकर मिलती है. अभियंता प्रमुख के नेतृत्व में इंजीनियरों की टीम वहां गयी और सारी जगहों को देखा. अब इन जगहों को दुरुस्त करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement