Advertisement
रांची : अपर बाजार में वन-वे सिस्टम लागू ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
रांची : राजधानी के सबसे व्यस्त और व्यावसायिक इलाके अपर बाजार में रविवार से वन-वे सिस्टम लागू हो गया. नयी व्यवस्था की शुरुआत रविवार से की गयी, शायद इसीलिए पहले दिन कुल 30 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ही इस काम में लगाया गया था. अधिकतर चौक पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही तैनात था. लेकिन, इस नयी […]
रांची : राजधानी के सबसे व्यस्त और व्यावसायिक इलाके अपर बाजार में रविवार से वन-वे सिस्टम लागू हो गया. नयी व्यवस्था की शुरुआत रविवार से की गयी, शायद इसीलिए पहले दिन कुल 30 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ही इस काम में लगाया गया था. अधिकतर चौक पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही तैनात था. लेकिन, इस नयी व्यवस्था से आमलोग परेशान हुए, वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि हर चौक पर कम से कम दो पुलिसकर्मी के लगाये जाने से वन-वे नियम का पालन अासनी से हो जायेगा.
अपर बाजार में बकरी बाजार चौक के समीप तैनात अवधेश कुमार दास ने बताया कि नयी यातायात व्यवस्था का अभ्यस्त होने में लोगों को वक्त तो लगेगा. पहले दिन लोगों को इस व्यवस्था के बारे में बताया जा रहा था. इस काम में अपर बाजार के व्यवसायी भी उनकी मदद कर रहे थे.
गश्ती दल को करना पड़ा वन-वे का पालन
पुलिस के एक गश्ती दल भी वन-वे व्यवस्था का पालन करना पड़ा. गश्ती दल काफी देर तक बकरी बाजार चौक पर रुक कर वन-वे को तोड़ कर सीधे जाने की जिद करता रहा, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और व्यवसायियों के समझाने के बाद उन्होंने दूसरा रूट अख्तियार कर लिया.
इधर, यूनिवर्सिटी गेट के पास अस्थायी बैरियर लगे होने और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के कारण वाहन चालक यहां वन-वे का पालन कर रहे थे. कोई भी वाहन यूनिवर्सिटी गेट की ओर से श्रद्धानंद रोड की ओर नहीं घुस रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement