नयी दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में अचानक 150 जगहों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई रांची, चतरा, जमशेदपुर, धनबाद, पटना के अलावा दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, गुवाहाटी, श्रीनगर, शिलांग, चंडीगढ़, शिमला, चेन्नई, मदुरै, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गांधीनगर, गोवा, भोपाल, जबलपुर, नागपुर, गाजियाबाद, लखनऊ और देहरादून में की गई. उन्होंने कहा कि अभियान मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के उन बिंदुओं को ध्यान रखकर चलाया गया, जिनकी वजह से सरकारी तंत्र में आम आदमी और छोटे कारोबारियों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचती है.
झारखंड के केंद्रीय संस्थानों में पड़ताल : सीबीआइ की एसीबी शाखा ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये गये विशेष औचक निरीक्षक अभियान के दौरान रांची, जमशेदपुर, चतरा, धनबाद व जादूगोड़ा स्थित केंद्रीय संस्थाओं में दस्तक दी. सीबीआइ की टीम ने सीसीएल की आम्रपाली परियोजना व रामगढ़ के सारुबेड़ा कोल परियोजना में कोयले के स्टॉक की जांच की. इस क्रम में काेयले के स्टॉक में कुछ गड़बड़ी पाये जाने के संकेत मिले हैं.
स्टॉक व इससे जुड़े दस्तावेज के मिलान के बाद ही इस सिलसिले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. टीम ने सेल के रांची स्थित आरएंडी सेल में भी सरकारी दस्तावेजों की जांच की. इसके अलावा एफसीआइ के नगड़ी स्थित गोदाम में खाद्यानों के स्टॉक की पड़ताल की.
