Advertisement
रांची :जेपीएससी में हुई वित्तीय अनियमितता मामले में सीबीआइ से जवाब मांगा
रांची :हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में गुरुवार को जेपीएससी में हुई वित्तीय अनियमितता के मामले में आरोपी की अोर से दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई करते हुए सीबीआइ को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. अदालत ने जानना चाहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षाअों […]
रांची :हाइकोर्ट के जस्टिस अनंत बिजय सिंह की अदालत में गुरुवार को जेपीएससी में हुई वित्तीय अनियमितता के मामले में आरोपी की अोर से दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई करते हुए सीबीआइ को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. अदालत ने जानना चाहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षाअों की जांच के आदेश में हाइकोर्ट ने क्या वित्तीय अनियमितताअों की भी जांच करने को कहा था. सीबीआइ को मामले से संबंधित केस डायरी प्रस्तुत करने को कहा. मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी़
उल्लेखनीय है कि परीक्षा में इस्तेमाल की गयी ओएमआर सीट की जांच के लिए जेपीएससी ने वर्ष 2004 में छह मशीन खरीदी थी. एसपीसी कंपनी ने मशीन सप्लाई की थी. इस दौरान 31 मई 2013 को सीबीआइ ने 16.20 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज किया था. मामले में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, एसपीसी कंपनी के प्रतिनिधि आदि को आरोपी बनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement