Advertisement
खूंटी : सोयको गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भाजपा नेता व अन्य पर गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
खूंटी : सोयको में 21 अगस्त की रात बिशप वेस्टकाॅट स्कूल के बस चालक विजय तोपनो की हत्या, भाजपा नेता सह वार्ड सदस्य सुखराम मुंडा और प्रवीण सोय पर हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. गोलीकांड में शामिल एक आरोपी हाड़ी मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास […]
खूंटी : सोयको में 21 अगस्त की रात बिशप वेस्टकाॅट स्कूल के बस चालक विजय तोपनो की हत्या, भाजपा नेता सह वार्ड सदस्य सुखराम मुंडा और प्रवीण सोय पर हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.
गोलीकांड में शामिल एक आरोपी हाड़ी मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक जिंदा गोली बरामद किया है. आरोपी ने सोयको में हुए गोलीकांड में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है. हत्याकांड के पीछे मुख्य कारण सोयको बाजारटांड़ में होनेवाला जुआ से पैसे की उगाही करना था. यह जानकारी एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.
एसडीपीओ ने बताया कि हाड़ी मुंडा और उसके सहयोगी सोयको बाजारटांड़ में होनेवाले जुआ से पैसे की उगाही करना चाहते थे. इसमें वार्ड सदस्य सुखराम मुंडा बाधक बन रहा था. इसे लेकर अपराधियों ने एक सप्ताह पूर्व वार्ड सदस्य को धमकी भी दी थी. 21 अगस्त की रात अपराधियों ने उसकी हत्या करने की नीयत से गोलियां चलायी थी.
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. हाड़ी मुंडा सोयको थाना कांड संख्या 20/19 में ट्रक ड्राइवर को जिंदा जलाने और कांड संख्या 19/19 में आर्म्स एक्ट में भी शामिल था. ज्ञात हो 21 अगस्त की रात सोयको बाजारटांड़ में हुए अंधाधुंध गोलीबारी में बिशप वेस्टकाॅट स्कूल के बस चालक विजय तोपनो की मौत हो गयी थी. वहीं वार्ड सदस्य सुखराम मुंडा और गांव के ही प्रवीण सोय घायल हो गये थे.
रंगदारी मांगने के क्रम में पकड़ा गया हाड़ी मुंडा : पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी हाड़ी मुंडा अपने साथियों के साथ एटकेडीह में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में रंगदारी मांगने गया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो उन्होंने अभियान चला कर हाड़ी मुंडा को पिस्टल के साथ जंगल में पकड़ लिया. पूछताछ में उसने आरोपों को स्वीकार कर लिया है.
उक्त अभियान में एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ आशीष कुमार महली, एसएसबी-26 बटालियन के उप कमांडेंट बीएस परिहार, विकास कुमार जायसवाल, इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, राजेश प्रसाद रजक, एसएसबी के इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार सिंह, सोयको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement