रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने प्रस्तावित रातू व हरमू रोड एलिवेटेड रोड को लेकर एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. दोनों एलिवेटेड रोड के इंटीग्रेटेड एलिवेटेड स्ट्रक्चर के मद्देनजर यूटिलिटी शिफ्टिंग पर काम करने को कहा है.
Advertisement
रातू व हरमू एलिवेटेड रोड को ले जरूरी कार्रवाई करें
रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने प्रस्तावित रातू व हरमू रोड एलिवेटेड रोड को लेकर एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. दोनों एलिवेटेड रोड के इंटीग्रेटेड एलिवेटेड स्ट्रक्चर के मद्देनजर यूटिलिटी शिफ्टिंग पर काम करने को कहा है. बिजली पोल-तार आदि के साथ ही जलापूर्ति वाली पाइप लाइन […]
बिजली पोल-तार आदि के साथ ही जलापूर्ति वाली पाइप लाइन की शिफ्टिंग पर बिजली विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर कार्रवाई करने को कहा है.
इस मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक बोझ है. हमेशा सड़क जाम रहती है. ट्रैफिक रोकना या डायवर्ट करना बड़ी चुनौती है. ऐसे में क्षेत्रीय पदाधिकारी से कहा गया है कि वह ट्रैफिक डायवर्सन पर भी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर हल निकालने की दिशा में कार्रवाई करें. भूमि उपलब्धता की स्थिति भी देखने को कहा है. कहां-कहां कितनी जमीन की जरूरत है, यह देख कर उस दिशा में काम करने का निर्देश दिया. परामर्शी के साथ भी बैठक करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement