27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : धीमा काम करने पर सात ठेकेदार डिबार

रांची : पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने सड़क व पुल की अच्छी प्रगति नहीं होने पर संबंधित सात ठेकेदारों को डिबार किया है. इनलोगों द्वारा सड़क व पुल का काम धीमी गति से किया जा रहा था. गुरुवार को रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट फॉर लेफ्ट विंग एक्सट्रिमिज्म (आरसीपीएलडब्ल्यूइ) की सड़क व […]

रांची : पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने सड़क व पुल की अच्छी प्रगति नहीं होने पर संबंधित सात ठेकेदारों को डिबार किया है. इनलोगों द्वारा सड़क व पुल का काम धीमी गति से किया जा रहा था.
गुरुवार को रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट फॉर लेफ्ट विंग एक्सट्रिमिज्म (आरसीपीएलडब्ल्यूइ) की सड़क व पुल योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह आदेश दिया गया. समीक्षा के दौरान पाया गया कि चार कार्यपालक अभियंता ठेकेदारों का भुगतान नहीं कर रहे हैं.
ठेकेदार काम करके भुगतान के इंतजार में हैं, लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिल रहे हैं. लिहाजा पलामू, लातेहार, सिमडेगा व लोहरदगा के कार्यपालक अभियंताअों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं, डीपीआर बनाने के एक मामले में एडवांस प्लानिंग के अधीक्षण अभियंता से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है.
ये ठेकेदार किये गये डिबार
हजारीबाग के बरकट्ठा में पुल
निर्माण कार्य में देरी के लिए ठेकेदार रामचंद्र यादव
गिरिडीह के बेलकुची नदी में पुल निर्माण के लिए ठेकेदार जय प्रकाश सिंह
गिरिडीह में लोकल नाला पर पुल का काम धीमा करने पर रामचंद्र यादव
छतरपुर में बांकी नदी पर पुल की धीमी प्रगति पर मे नंदिनी कंस्ट्रक्शन
गुमला के लोहारी नदी पर पुल के काम के लिए मेसर्स सरिता कंस्ट्रक्शन
गुमला में भिखमपुर रोड की धीमी प्रगति पर स्वर्णिम कंस्ट्रक्शन
गढ़वा के सामुदीन-बंकरा से बिहार सीमा तक की सड़क के लिए जय मां दुर्गे कंस्ट्रक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें