Advertisement
रांची : हटिया ग्रिड में हो रही मरम्मत के कारण बड़े इलाके की बत्ती गुल
रांची : हटिया-2 ग्रिड में सोमवार को मरम्मत का काम पूरा करने के लिए इसे करीब एक घंटे के लिए बंद करना पड़ा. ग्रिड बंद होने से 33 केवी लाइन की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गयी. हटिया ग्रिड के अंतर्गत कई अर्द्ध शहरी और करीब के ग्रामीण इलाकों में बिजली के आने-जाने का […]
रांची : हटिया-2 ग्रिड में सोमवार को मरम्मत का काम पूरा करने के लिए इसे करीब एक घंटे के लिए बंद करना पड़ा. ग्रिड बंद होने से 33 केवी लाइन की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गयी. हटिया ग्रिड के अंतर्गत कई अर्द्ध शहरी और करीब के ग्रामीण इलाकों में बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.
मरम्मत के कुछ देर बाद सप्लाई बहाल हुई ही थी कि कटहल मोड़ इलाके में इंसुलेटर बर्स्ट कर गया. इससे हाइटेंशन सप्लाई लाइन को जोड़ने वाला जंफर कट गया और रातू-चट्टी सबस्टेशन से जुड़े इलाके में सप्लाई ठप हो गयी. दलादली चौक के पास भी इंसुलेटर फटने के चलते 11 केवी लाइन ब्रेक डाउन हो गया. रात आठ बजे हटिया ग्रिड से 33 केवी लाइन को बंद करा कर लाइन चालू कराने का प्रयास किया जा रहा था.
हटिया ग्रिड से आरएंडडी कुसई फीडर में नयी 33 केवी लाइन खींचने के दौरान दोपहर 12:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक बिजली बंद रही. सेक्टर-2 फीडर बंद रहने से एचइसी के बड़े इलाके में लोगों को परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement