Advertisement
बेड़ो के गांवों में हाथियों ने मचाया उत्पात, घरों को तोड़ कर अनाज खा गये
दीवार गिरने से युवक घायल हाथी पीड़ित ग्रामीणों के घरों की मरम्मत कराने की मांग बेड़ो : बेड़ो वन क्षेत्र अंतर्गत जंगल से सटे गांवों में सोमवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. करीब आधे दर्जन मिट्टी के घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये. वहीं एक घर की दीवार गिरने से सोया जोहन मिंज […]
दीवार गिरने से युवक घायल
हाथी पीड़ित ग्रामीणों के घरों की मरम्मत कराने की मांग
बेड़ो : बेड़ो वन क्षेत्र अंतर्गत जंगल से सटे गांवों में सोमवार की रात हाथियों ने उत्पात मचाया. करीब आधे दर्जन मिट्टी के घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये.
वहीं एक घर की दीवार गिरने से सोया जोहन मिंज (35 वर्ष) मलबे में दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण उसे मलबे से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. क्षेत्र में हाथियों के धमकने से दहशत व्याप्त है. पंचायत के मुखिया साजर तिर्की, बुधराम बाड़ा व ग्राम प्रधान योगेश उरांव ने बरसात को देखते हुए प्रशासन से हाथी पीड़ित लोगों के घरों की तत्काल मरम्मत कराने व वन विभाग से हाथी भगाअो टीम बुला कर क्षेत्र से हाथियों को भगाने की मांग की है.
जिन गांवों से गुजरे, नुकसान करते गये : हाथी शाम में दिघिया में घुसे. ख्रीस्त कॉलोनी स्थित जसिंता खलखो व कुलदीप खलखो के घर की दीवार तोड़कर अनाज खा गये. जॉनसन मिंज की स्टेशनरी की दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद हाथी पुरना पानी नगड़ी के टोंका टोली गांव पहुंचे. वहां अनिल लकड़ा का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. दीवार गिरने से मलबे से दब कर जोहन लकड़ा घायल हो गया. इसके बाद हाथी नगड़ी के ही पीपरटोली पहुंचे. लच्छू धान का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों के भगाने पर हाथी नगड़ी मुंडा टोली पहुंचे. वहां जयकुमार धान का घर क्षतिग्रस्त कर अनाज चट कर गये. वहां से भगाने पर हाथी पुरना पानी गांव पहुंचे. धाधु मिंज का घर क्षतिग्रस्त कर आलू खा गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement