14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :59 प्रधानाध्यापक की नियुक्ति 12 साल बाद, हाइकोर्ट के आदेश पर हो रही नियुक्ति

रांची : राज्य के हाइस्कूल में आवेदन जमा करने के 12 साल बाद 59 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति हो रही है. नियुक्ति के लिए वर्ष 2006 में आवेदन जमा लिया गया था. नियुक्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर दिया है. नियुक्ति में प्रधानाध्यापक बनने को लेकर तय मापदंड के अनुरूप अनुभव को […]

रांची : राज्य के हाइस्कूल में आवेदन जमा करने के 12 साल बाद 59 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति हो रही है. नियुक्ति के लिए वर्ष 2006 में आवेदन जमा लिया गया था.
नियुक्ति को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर दिया है. नियुक्ति में प्रधानाध्यापक बनने को लेकर तय मापदंड के अनुरूप अनुभव को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद सरकार ने अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की. इसके बाद अभ्यर्थी हाइकोर्ट चले गये थे. नियुक्ति हाइकोर्ट के आदेश के बाद की जा रही है. 59 अभ्यर्थियों में 29 सामान्य वर्ग के हैं. 30 अभ्यर्थी आरक्षित कोटि के हैं.
नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग सात अगस्त को जिला स्कूल में होगी. काउंसेलिंग दस से पांच बजे तक होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अभ्यर्थी काउंसेलिंग में आवेदन के दौरान जमा किये गये शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अनुभव प्रमाण पत्र समेत सभी प्रमाण पत्र लाने को कहा गया है. इसके अलावा सभी मूल प्रमाण पत्र लाने को कहा गया है. जो अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल नहीं होंगे, उन्हें भविष्य में कोई अवसर नहीं दिया जायेगा.काउंसेलिंग को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
सरकार बना रही एक नियमावली
रांची : राज्य में प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय तक में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए एक नियमावली बनायी जायेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति के लिए नियामवली तैयार होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें